एक तरफ दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के लिए सीट बंटवारे के लिए बैठक हुई तो वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अरविंद केजरीवाल के गोवा दौरे का ऐलान किया है. AAP संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का गोवा दौरा पर जा रहे हैं. सीएम 18, 19 और 20 जनवरी को गोवा में रहेंगे. उनका यह दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र तैयारियों से जुड़ा होगा. वे वहां, गोवा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इससे पहले 11 और 12 जनवरी के लिए सीएम का गोवा दौरा प्रस्तावित था. पिछला प्रस्तावित दौरा गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों से जुड़ी मीटिंग के कारण कैंसल हो गया था.
बता दें कि, लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की निगाहें गोवा पर भी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की तैयारियों का आकलन करने के लिए पहले 11 जनवरी को ही गोवा जाने वाले थे. यहां उनके प्लान में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करना शामिल है. पहले यह यात्रा दो दिवसीय होने वाली थी, लेकिन अब वह 18, 19 और 20 जनवरी को तीन दिन के लिए गोवा में रहेंगे.
अरविंद केजरीवाल बीते महीने दिसंबर में भी गोवा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वहां एक जनसभा को संबोधित किया था और कई तरह की चुनावी घोषणाएं की थीं. उन्होंने गोवा की सभी महिलाओं के लिए एक विशेष घोषणा करते हुए कहा था कि महिलाओं के लिए गृह आधार योजना के तहत 1500 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
उन्होंने गोवा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि आज गोवा की राजनीति में एक नेता करोड़ों रुपये लेकर एक पार्टी से दूसरी पार्टी में चला जाता है. एमएनए रुपये लेकर पार्टी बदल लेते हैं, ऐसे में आज गोवा में बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गोवा की विरासत को बचाने के लिए एडवोकेट अमित ने अनशन किया. उन्होंने कहा कि अमित ने गोवा की विरासत को तो बचा लिया, लेकिन अब यहां की गंदी राजनीति को बचाना है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल की इन तैयारियों के बीच शुक्रवार को आप और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई. इस मीटिंग में AAP की तरफ से 4 नेता पहुंचे. इनमें आम आदमी पार्टी की तरफ से राघव चड्ढा, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी शामिल रहे. शुक्रवार शाम को जब बैठक खत्म हुई तो आप नेता राघव चड्ढा ने मीटिंग को सकारात्मक बताया है. वहीं, कांग्रेस की ओर से मीटिंग में शामिल हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, कि हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
पंकज जैन