'जिस दिन केजरीवाल PM पद के लिए मुकाबले में होंगे...', AAP की मीटिंग में चुनाव नतीजों पर मंथन

आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी को बेशक जितनी उम्मीद थी, उससे कम सीटें मिली हैं लेकिन अभी खेल खत्म नहीं हुआ है. हम अगले चुनावों में नई ऊर्जा के साथ चुनाव लड़ेंगे. 

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो/PTI) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो/PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को दिल्ली और पंजाब में हार का सामना करना पड़ा. इस हार पर मंथन और चुनाव के नतीजों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा की. पार्टी ने साथ ही उम्मीद भी जताई कि वे अगले लोकसभा चुनाव में और कड़ी मेहनत करेंगे.

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 22 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ तीन सीटों पर जीतने में कामयाब रही. वहीं, दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन होने के बावजूद पार्टी राजधानी में सभी चारों सीटें हार गई थी. पार्टी का कहना है कि जिस दिन अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे. आम आदमी पार्टी दिल्ली में सभी सातों लोकसभा सीटें जीत जाएगी. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी को बेशक जितनी उम्मीद थी, उससे कम सीटें मिली हैं लेकिन अभी खेल खत्म नहीं हुआ है. हम अगले चुनावों में नई ऊर्जा के साथ चुनाव लड़ेंगे. 

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का फैसला पार्टी की शीर्ष प्राथमिकता है. हम स्वीकार करते हैं कि हमारी मेहनत में जरूर कोई कमी रह गई होगी. लेकिन हम अगले चुनाव में और मेहनत करेंगे. 

पाठक ने कहा कि हरियाणा और दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि पंजाब में उपचुनाव होने हैं, जो जीतना पार्टी का लक्ष्य है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल में डाल दिया गया. 

Advertisement

सिंह ने कहा कि अगर हम चाहते तो हम उनके साथ डील कर सकते थे लेकिन हम लोगों के लिए काम करने के लिए राजनीति में आए हैं ना कि डीलर्स बनने के लिए.

आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि इंडिया ब्लॉक प्रतिकूल परिस्थितियों में दिल्ली में सात सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन र्टी अपना वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में कामयाब रहा. 

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बीजेपी से हार गया. लेकिन जिस दिन अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे. आम आदमी पार्टी दिल्ली में सभी सातों लोकसभा सीटें जीत जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement