Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 9 नवंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 9 नवंबर 2022 की खबरें और समाचार: भारत में दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल था. यहां के दोती में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ 9 नवंबर यानी आज भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ लेंगे.

Advertisement
नेपाल में भूकंप से कई इलाकों में भारी तबाही नेपाल में भूकंप से कई इलाकों में भारी तबाही

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

आज की अहम खबरों की बात करें तो भारत में दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल था. ऐसे में सबसे ज्यादा तबाही की खबरें नेपाल से ही सामने आ रही हैं. यहां के दोती में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ 9 नवंबर यानी आज भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ लेंगे. पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1) 3 देशों में भूकंप के झटके, दिल्ली-यूपी समेत भारत के 7 राज्यों में कांपी धरती, नेपाल में 6 की मौत
 

भारत में दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल था. ऐसे में सबसे ज्यादा तबाही की खबरें नेपाल से ही सामने आ रही हैं. यहां के दोती में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई.

2) कौन हैं पिता के जजमेंट को पलट चुके देश के नए CJI, आज लेंगे शपथ
 

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ 9 नवंबर यानी आज भारत के 50 वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ लेंगे. अपने पिता के फैसले को पलट चुके जस्ट‍िस चंद्रचूड़ के बारे में ये खास बातें आप भी जानिए.

Advertisement

3) Twitter खरीदने के बाद Elon Musk ने बेचे टेस्ला के ₹32.5 हजार करोड़ के शेयर
 

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर एकछत्र काबिज होने वाले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी कंपनी के शेयर बड़ी मात्रा में बेच दिए हैं. मस्क ने अपनी टेस्ला के 1.95 करोड़ (19.5 मिलियन) शेयर बेचे, जिससे उन्हें 3.95 बिलियन अमेरिकी डॉलर मिले. भारतीय रुपयों में यह कीमत 32.5 हजार करोड़ रु. है.

4) Elon Musk ने 6 महीने की गर्भवती को Twitter से किया फायर, महिला ने खाई कसम- अदालत में मिलते हैं!
 

ट्विटर (Twitter) में डेटा साइंस मैनेजर शेनन लू छह महीने की गर्भवती हैं और ऐसे समय में नौकरी से निकाले जाने की खबर से बुरी तरह आहत हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कंपनी के नए बॉस के खिलाफ भड़ास निकाली, जबकि आनन-फानन में उनके किए गए ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया.

5) Pak Vs Nz T20 WC: पाकिस्तान या न्यूजीलैंड? किसकी जीत की दुआ करेंगे भारतीय फैन्स ताकि...

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल-1 में आमने-सामने हैं. दूसरे सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से भिड़ना है. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है, तो वह न्यूजीलैंड या पाकिस्तान में से किसको सामने देखना चाहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement