केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मदुरै में आयोजित सभा में तमिलनाडु की वर्तमान सरकार डीएमके पर भारी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में डीएमके ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर दी हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में चुनावी धांधली के आरोप लगाने के लिए निशाना साधा. कुछ पाकिस्तानी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पिछले महीने चार दिन तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान उसकी सेना ने भारत के आदमपुर एयरबेस पर हमला किया था. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें...
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मदुरै में आयोजित सभा में तमिलनाडु की वर्तमान सरकार डीएमके पर भारी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में डीएमके ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर दी हैं. अमित शाह ने कहा कि केंद्र द्वारा दी गई 450 करोड़ रुपये मूल्य की पोषण किटें निजी कंपनी को सौंपकर गरीबों को भोजन से वंचित किया गया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में चुनावी धांधली के आरोप लगाने के लिए निशाना साधा. फडणवीस ने कहा, 'राहुल गांधी लगातार लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान करते हैं. वह बार-बार जनादेश का अनादर करते हैं. लोगों ने राहुल गांधी को नकार दिया है और बदले में वह लोगों को नकार रहे हैं.'
PAK ने किया आदमपुर एयरबेस पर Sukhoi विमान नष्ट करने का दावा, Fact-Check में खुल गई झूठ की पोल
पाकिस्तान को उस वक्त एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है, जब जियो-इंटेलिजेंस एक्सपर्ट डेमियन सिमोन ने भारत को लेकर किए गए उसके एक दावे को फैक्ट-चेक किया. कुछ पाकिस्तानी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पिछले महीने चार दिन तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान उसकी सेना ने भारत के आदमपुर एयरबेस पर हमला किया था.
अमेरिका में चीनी मामलों के एक प्रमुख एक्सपर्ट ने बीजिंग के साथ संबंधों को पूरी तरह से तोड़ने की अपील की है और चेतावनी दी कि अगर देश ने तेजी से कार्रवाई नहीं की तो उसे कोरोना से बदतर खतरे का सामना करना पड़ेगा. एक्सपर्ट का यह बयान अमेरिका में एक जहरीले फंगस की तस्करी के आरोप में दो चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद आया है.
'जनता फैसला करे कि बिहार में चिराग कहां से चुनाव लड़े...', आरा पहुंचे चिराग पासवान के सख्त तेवर
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे चिराग पासवान आज आरा पहुंचकर आजतक से खास बातचीत में कहा कि वे नव संकल्प के साथ नए बिहार के निर्माण की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने शाहाबाद क्षेत्र को चुना और कहा कि इस विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी इतिहास रचने जा रही है. चिराग पासवान ने कहा कि वह भी बिहार से चुनाव लड़ेंगे और वह कहां से लड़ेंगे इसका फैसला जनता करेगी.
aajtak.in