आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 8 जनवरी 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. द्वारका अंडर पास को निर्माण कार्य की वजह से अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया हेड पर FIR, सपा ने लगाया डिंपल पर अभद्र टिप्पणी का आरोप. 'कांग्रेस तपस्या का संगठन, बीजेपी-RSS जबरन कराती है पूजा, हरियाणा में बोले राहुल गांधी. जोशीमठ में भू-धंसाव मामले पर पीएमओ की बैठक में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव ने स्थिति की समीक्षा की
पूरा उत्तर भारत बर्फीली हवाओं से कांप रहा है. दिल्ली की सर्दी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि इंडो गंगेटिक प्लेन इलाकों में सतह के निकट हल्की हवाओं और उच्च नमी की वजह से अगले तीन दिन कोहरा बेहद घना होगा, यानि विजिविलिटी जीरो मीटर हो सकती है. जिसके चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है.
द्वारका अंडरपास 48 घंटे के लिए बंद, धौला कुआं-एयरपोर्ट जाने वालों को उठानी होंगी मुश्किलें
दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ आश्रम फ्लाईओवर पर विस्तार की वजह से नोएडा आने जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं अब द्वारका से दिल्ली को जोड़ने वाली एक अहम सड़क पर भी ट्रैफिक जाम की समस्या झेलनी पड़ेगी. पालम फ्लाईओवर होते हुए द्वारका अंडर पास से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए बुरी खबर है. द्वारका अंडर पास को निर्माण कार्य की वजह से अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे में द्वारका, नजफगढ़ दिल्ली कैंट से धौला कुआं, एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने वाले लोगों को द्वारका अंडरपास का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है.
UP: बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया हेड पर FIR, सपा ने लगाया डिंपल पर अभद्र टिप्पणी का आरोप
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद से सपा कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. इस बीच अब सपा की तरफ से भी यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज पर केस दर्ज कराया गया है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ ऋचा राजपूत पर डिंपल यादव के ट्विटर अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
'कांग्रेस तपस्या का संगठन, बीजेपी-RSS जबरन कराती है पूजा, हरियाणा में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कुरुक्षेत्र के पास समाना में मीडिया को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा को हर जगह जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यात्रा का उद्देश्य लोगों को देश की सच्ची आवाज सुनने देना भी है." इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में तपस्या और पूजा को लेकर बीजेपी-आरएसएस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक तपस्या का संगठन है. इसको आप तपस्या में लगाते हैं तो एनर्जी आती है. बीजेपी पूजा का संगठन है. उसको अगर आप पूजा में लगाएंगे तो उसमें ताकत आती है. पूजा दो तरह की होती है. एक समान होती है कि मैं भगवान की पूजा कर रहा हूं और कुछ मांगता हूं. आरएसएस की पूजा अलग है. वो चाहता है कि जोर जबरदस्ती से उनकी पूजा हो.
जोशीमठ मामले पर पीएमओ की हाई लेवल मीटिंग, इन प्वाइंट्स पर हुई चर्चा
जोशीमठ में भू-धंसाव मामले पर पीएमओ की बैठक में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव ने स्थिति की समीक्षा की. इसमें उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने जोशीमठ मामले पर पीएमओ को दी जानकारी. बताया कि भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. इस बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार की एजेंसियां और विशेषज्ञ लघु, मध्यम और दीर्घकालिक योजना तैयार करने में राज्य सरकार की सहायता कर रहे हैं. एनडीआरएफ की एक टीम और एसडीआरएफ की चार टीमें पहले ही जोशीमठ पहुंच चुकी हैं. सचिव सीमा प्रबंधन और एनडीएमए के सदस्य कल (9 जनवरी को) उत्तराखंड का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे.
aajtak.in