Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 8 जनवरी, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 8 जनवरी, 2024 की खबरें और समाचार: मालदीव के मंत्रियों द्वारा दिए गए बयान से वहां की सरकार बैकफुट पर है और सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव ट्रेंड कर रहा है. पवार फैमिली में एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ी हुई है.उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मालदीव के टूरिज्म पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. अजित पवार ने जहां शरद पवार की उम्र पर सवाल उठाए हैं तो वहीं सुप्रिया सुले ने अजित पवार को सीनियर सिटीजन करार दे दिया. दिव्या मर्डर केस में अब आरोपी होटल मालिक की गर्लफेंड सामने आई है और उसने कई राज खोले हैं. दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. अजिंक्य रहाणे ने इग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर कहा है कि वो इस पर बात नहीं करना चाहते हैं. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-

Advertisement

मालदीव पर कम नहीं हो रहा है भारत का गुस्सा, EaseMyTrip ने सस्पेंड की सभी फ्लाइट्स बुकिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मालदीव पर भारत का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मालदीव पर आम लोगों के साथ-साथ अब भारत की दिग्गज ट्रैवल कंपनियों ने भी अपने गुस्से का इजहार करना शुरू कर दिया है. देश की बड़ी ट्रैवल कंपनी ईजमाइट्रिप (EaseMyTrip) ने मालदीव की अपनी सभी फ्लाइट्स बुकिंग को कैंसिल कर दिया है. कंपनी के को फाउंडर और CEO निशांत पिट्टी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है.   

'84 साल के होने के बाद भी ये आदमी रिटायर ही नहीं होता...', अजित के बयान पर पवार फैमिली में छिड़ी जंग, रोहित पवार के बाद सुप्रिया सुले भी भड़कीं
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुटों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. अजित पवार ने जहां शरद पवार की उम्र को लेकर उन पर निशाना साधा तो वहीं उनके भतीजे रोहित और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने भी अजित पवार पर पलटवार किया है. विधायक रोहित पवार ने अजीत गुट की आलोचना की. इसके बाद जैसे ही अजित पवार ने पलटवार किया तो रोहित के बचाव में बुआ सुप्रिया सुले आगे आ गईं. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को अपने चाचा शरद पवार की उम्र को लेकर उन पर परोक्ष हमला किया था.

Advertisement

Weather Update: दिल्ली से पंजाब तक शीतलहर, ठंड के बीच इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल
उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. कोहरे के साथ शीतलहर ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई शहरों में पारा माइनस में पहुंच गया है. श्रीनगर से लेकर लेह-लद्दाख तक जमाने वाली सर्दी पड़ रही है. वहीं, यूपी से बिहार और दिल्ली से बंगाल एवं ओडिशा तक सभी जगह शीतलहर और कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है.   

मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस: होटल मालिक अभिजीत की गर्लफ्रेंड आई सामने, खोले उस रात के कई अहम राज
दिव्या पाहुजा हत्याकांड की गुत्थी को एसआईटी अभी तक नहीं सुलझा पाई है और ना ही उसके शव का पता लगा पाई है. हालांकि अब इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी और होटल मालिक अभिजीत की गर्लफ्रेंड की भी एंट्री हो गई है. बता दें कि गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की गर्लफ्रेंड रह चुकी मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या गुरुग्राम के एक होटल में 2 जनवरी की रात को कर दी गई थी. अब एसआईटी को जानकारी मिली है कि दिव्या की हत्या का मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत उसके शव को ठिकाने लगाने में अपनी गर्लफ्रेंड की भी मदद लेना चाहता था. 

Advertisement

Ajinkya Rahane, IND vs ENG Series: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे अजिंक्य रहाणे? स्टार प्लेयर के जवाब में छलका दर्द
भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार नजर आ रही है. इसके बाद टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलना है. इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है.  मगर उससे पहले ही रहाणे की बातों में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर निराशा देखी जा सकती है. वो इस सीरीज के बारे में कोई बात ही नहीं करना चाहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement