Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 8 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 8 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुआ और Sensex-Nifty दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए. एशियाई बाजारों में तेजी का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला है.

Advertisement
शेयर बाजार में तेजी! शेयर बाजार में तेजी!

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

शेयर बाजार (Share Market) में मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुआ और Sensex-Nifty दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए. एशियाई बाजारों में तेजी का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला है. वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे दिल्लीवासियों को तीव्र गर्मी का सामना करना पड़ेगा. राजस्थान के बॉर्डर वाले शहर बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा था. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- टैरिफ के खौफ से उबरा शेयर बाजार, अब रिकवरी मोड में, सेंसेक्स 1200 अंक भागा

शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुआ और Sensex-Nifty दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए. एशियाई बाजारों में तेजी का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला है.

2- '33 लाख करोड़ देश के लोगों को बिना गारंटी दे दिए गए, ये जीवन बदल रहे...', MUDRA लाभार्थियों से बोले PM

प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा योजना के 10 सालों की सफलता को मनाने के लिए लाभार्थियों से मुलाकात की और इस योजना की मौजूदगी की सराहना की. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार आगे भी उभरते उद्यमियों को वित्तीय सहयोग देती रहेगी.

3- भीषण लू की चपेट में राजस्थान-गुजरात, दिल्ली में भी आफत की गर्मी, अब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दिलाएगा राहत

Advertisement

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे दिल्लीवासियों को तीव्र गर्मी का सामना करना पड़ेगा. राजस्थान के बॉर्डर वाले शहर बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा था.

4- दिल्ली में इस साल 15 अगस्त से बंद होंगे CNG ऑटो? दिल्ली सरकार की EV Policy 2.0 के ड्राफ्ट से सामने आया चौंकाने वाला प्लान

दिल्ली की सड़कों से CNG ऑटो रिक्शा को हटाने की सिफारिश के तहत एक नई ईवी नीति तैयार की गई है. इस नीति में पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने की दिशा में कई कदम उठाए जाएंगे. 

5- दमोह का फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन प्रयागराज से गिरफ्तार, दिल की सर्जरी करने से 7 लोगों की मौत का है आरोप

मध्य प्रदेश के दमोह के फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र जॉन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से की गई है. फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश लेकर आएगी. जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement