शेयर बाजार (Share Market) में मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुआ और Sensex-Nifty दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए. एशियाई बाजारों में तेजी का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला है. वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे दिल्लीवासियों को तीव्र गर्मी का सामना करना पड़ेगा. राजस्थान के बॉर्डर वाले शहर बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा था. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- टैरिफ के खौफ से उबरा शेयर बाजार, अब रिकवरी मोड में, सेंसेक्स 1200 अंक भागा
शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुआ और Sensex-Nifty दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए. एशियाई बाजारों में तेजी का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला है.
प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा योजना के 10 सालों की सफलता को मनाने के लिए लाभार्थियों से मुलाकात की और इस योजना की मौजूदगी की सराहना की. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार आगे भी उभरते उद्यमियों को वित्तीय सहयोग देती रहेगी.
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे दिल्लीवासियों को तीव्र गर्मी का सामना करना पड़ेगा. राजस्थान के बॉर्डर वाले शहर बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा था.
दिल्ली की सड़कों से CNG ऑटो रिक्शा को हटाने की सिफारिश के तहत एक नई ईवी नीति तैयार की गई है. इस नीति में पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने की दिशा में कई कदम उठाए जाएंगे.
मध्य प्रदेश के दमोह के फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र जॉन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से की गई है. फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश लेकर आएगी. जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
aajtak.in