Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 सितंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में हिजाब मामले में एक अहम सुनवाई हुई है.

Advertisement
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में हिजाब मामले में एक अहम सुनवाई हुई है. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. 'कांग्रेस के लिए ये ऐतिहासिक पल', भारत जोड़ो यात्रा के शुभारंभ पर सोनिया गांधी ने लिखा इमोशनल लेटर

Advertisement

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज (7 सितंबर) से शुरू हो गई है. राहुल गांधी ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया है. यह यात्रा  12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरकर 3570 किलोमीटर का सफर तय करेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इसे कांग्रेस का बड़ा दांव माना जा रहा है. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनियां गांधी ने पत्र लिखकर इस यात्रा को संबोधित किया है. अपने पत्र में सोनिया ने यात्रा में शामिल नेताओं को शुभकामनाएं दी हैं तो वहीं खुद शामिल न होने पाने की असमर्थता के लिए खेद भी व्यक्त किया है.

2. अगर लड़के स्कूल में धोती पहनना चाहें, तो पहननें दें? हिजाब बैन मामले में SC की टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की एक बेंच कर्नाटक हाईकोर्ट एक फैसले के खिलाफ अहम मामले की सुनवाई कर रही है. ये मामला स्कूल यूनिफॉर्म के साथ मुस्लिम लड़कियों द्वारा सिर पर पहने जाने वाले एक 'स्कार्फ पर पाबंदी' (आम शब्दों में हिजाब बैन) से जुड़ा है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच कर रही है. तो वहीं अलग-अलग याचिका दाखिल करने वाले वकील अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं. इन्हीं वकीलों में से एक देवदत्त कामत ने जब हिजाब को 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' का हिस्सा बताया, तो बेंच में शामिल जस्टिस गुप्ता ने पूछा-अगर कोई सलवार कमीज पहनना चाहता है या लड़के धोती पहनना चाहते हैं, तो क्या इसकी भी अनुमति दे दी जाए?

Advertisement

3. पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल पर भारत में लगी रोक

भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रोक लगा दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा भारत सरकार की कानूनी मांग पर ही ट्विटर ने किया है. पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan नाम से है. फिलहाल इसपर भारत में रोक है. मतलब इसपर लिखी जा रही चीजें फिलहाल भारत में नहीं देखी जा सकतीं.

4. Brahmastra First Review Out:  ब्रह्मास्त्र में कंफ्यूज लगे Ranbir Kapoor, आलिया-अमिताभ बच्चन ने किया इंप्रेस

ओवरसीज फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र का फर्स्ट रिव्यू दे दिया है. उन्होंने बताया है कि आखिर ये फिल्म कैसी है. उमैर संधू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्रह्मास्त्र का फर्स्ट रिव्यू करते हुए लिखा- ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर काफी कंफ्यूज लग रहे हैं. उन्हें ये भी नहीं पता कि आखिर चल क्या रहा है. आलिया भट्ट फिल्म में स्टनिंग लगी हैं. मौनी रॉय क्रीपी लगी हैं. उन्होंने लाउड परफॉर्मेंस दी है. अमिताभ बच्चन ने फिल्म में ग्रेस एड कर दिया है. सिर्फ इस बात का अफसोस है कि उन्हें कम फुटेज दी गई है.

5. कार कंपनियों पर सरकार सख्त, विदेश भेजें तो 6 एयरबैग्स और यहां केवल चार, अब ये नहीं चलेगा...

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के निधन के बाद देश में रोड सेफ्टी (Road Safety) को लेकर एक कैंपेन सा शुरू हो गया है. सरकार ने भी यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ कमर कस ली है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गाड़ी में मौजूद सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट (Seat Belt) पहनने को अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने वाहन निर्माता कंपनियों के दोहरे रवैये को लेकर बड़ी बात कही है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement