Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 मार्च 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से 2008 मुंबई हमलों के दोषी तहव्वुर राणा को बड़ा झटका लगा है. भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी गई है. जज एलेना कगान ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की याचिका खारिज की. 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण किए जाने से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वहीं, लंदन में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर पाकिस्तान तिलमिला उठा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि कश्मीर को लेकर आधारहीन दावे करने के बजाए भारत को जम्मू कश्मीर के उस बड़े हिस्से को छोड़ देना चाहिए, जिस पर वर 77 साल से कब्जा करके बैठा है.

Advertisement
तहव्वुर राणा तहव्वुर राणा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से 2008 मुंबई हमलों के दोषी तहव्वुर राणा को बड़ा झटका लगा है. भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी गई है. जज एलेना कगान ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की याचिका खारिज की. 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण किए जाने से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वहीं, लंदन में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर पाकिस्तान तिलमिला उठा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि कश्मीर को लेकर आधारहीन दावे करने के बजाए भारत को जम्मू कश्मीर के उस बड़े हिस्से को छोड़ देना चाहिए, जिस पर वर 77 साल से कब्जा करके बैठा है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1) ‘पाकिस्तानी कार्ड’ भी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पण से नहीं बचा पाया, अमेरिकी कोर्ट से अपील खारिज

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से 2008 मुंबई हमलों के दोषी तहव्वुर राणा को बड़ा झटका लगा है. भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी गई है. जज एलेना कगान ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की याचिका खारिज की. 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण किए जाने से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

2) PoK पर जयशंकर के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, कहा- भारत ने सेना के दम पर...

लंदन में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर पाकिस्तान तिलमिला उठा है. जयशंकर की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) पर दिए गए बयान पर पड़ोसी मुल्क ने अब बयान जारी किया है. पाकिस्तान ने पीओके को लेकर जयशंकर के बयान को आधारहीन बताया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि कश्मीर को लेकर आधारहीन दावे करने के बजाए भारत को जम्मू कश्मीर के उस बड़े हिस्से को छोड़ देना चाहिए, जिस पर वर 77 साल से कब्जा करके बैठा है.

Advertisement

3) पूर्व क्रिकेटर के भाई विनोद सहवाग चंडीगढ़ की जेल में बंद, करोड़ों रुपये के लेनदेन से जुड़ा है मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी के भाई विनोद सहवाग इस समय चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में बंद हैं. उन्हें 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में अदालत के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है. अदालत के आदेश पर चंडीगढ़ पुलिस ने पिछले हफ्ते विनोद सहवाग को गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश करने के बाद बुड़ैल जेल भेज दिया. फिलहाल, वे पिछले एक हफ्ते से जेल में हैं और गुरुवार को चंडीगढ़ की अदालत में जमानत याचिका दायर की है.

4) Elon Musk के SpaceX मिशन को झटका! लॉन्च के कुछ ही मिनट बाद आसमान में फटा स्टारशिप रॉकेट

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को गुरुवार को अपने मेगा रॉकेट स्टारशिप (Starship) की आठवीं परीक्षण उड़ान के दौरान एक बार फिर झटका लगा. कारण, लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद स्टारशिप से संपर्क टूट गया. इसके कारण इंजन बंद हो गए, जैसा कि कंपनी के लाइव स्ट्रीम में दिखाया गया. इसके बाद स्टारशिप रॉकेट आसमान में ही फट गया.

5) 'बिहार आने से जितना रोकेंगे...' बाबा बागेश्वर के बयान पर भड़की RJD, कहा- राम रहीम और आसाराम वाले कैटेगरी के बाबा हैं

Advertisement

हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) और आरजेडी नेता चंद्रशेखर (RJD Leader Chandra Shekhar) आमने-सामने आ गए हैं. बाबा बागेश्वर ने खुद को हिंदुत्व का प्रचारक बताते हुए कहा कि वह हिंदुओं के अधिकारों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे, जबकि आरजेडी विधायक चंद्रशेखर ने उन पर संविधान विरोधी बयान देने का आरोप लगाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement