Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 जून 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 जून 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. राहुल गांधी के 'महाराष्ट्र चुनाव फिक्सिंग' वाले आरोपों को ECI ने बेतुका बताया है. चारधाम यात्रा के बीच एक और बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा टल गया, लेकिन इस बार तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं. खालिस्तानी आतंकी गोल्डी बराड़ समेत 5 पर NIA ने दाखिल की चार्जशीट.

Advertisement
लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी. (Photo: X/@INC) लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी. (Photo: X/@INC)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 जून 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. राहुल गांधी के 'महाराष्ट्र चुनाव फिक्सिंग' वाले आरोपों को ECI ने बेतुका बताया है. चारधाम यात्रा के बीच एक और बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा टल गया, लेकिन इस बार तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं. खालिस्तानी आतंकी गोल्डी बराड़ समेत 5 पर NIA ने दाखिल की चार्जशीट. पाकिस्तान पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर और जासूसी के आरोप में गिरफ्तार भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बीच कनेक्शन सामने आया है. महाराष्ट्र के जलगांव एयरपोर्ट पर डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का विमान टेक्निकल वजहों से करीब दो घंटे देर हो गई. 

Advertisement

राहुल गांधी के 'महाराष्ट्र चुनाव फिक्सिंग' वाले आरोपों को ECI ने कहा बेतुका, 4 पॉइंट्स में किया पलटवार

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के X पर इस पोस्ट के बाद कि नवंबर 2024 में महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में 'धांधली' हुई है, भारत के चुनाव आयोग ने उनके दावों का बिंदुवार खंडन करते हुए कहा कि तथ्यों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है. ईसीआई ने कहा, 'महाराष्ट्र की मतदाता सूची के खिलाफ लगाए गए निराधार आरोप कानून के शासन का अपमान है. 

गाड़ी चकनाचूर, डरे सहमे लोग... केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर की हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग का Video

चारधाम यात्रा के बीच एक और बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा टल गया, लेकिन इस बार तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं. केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहे केस्ट्रेल एविएशन के एक हेलिकॉप्टर की हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हेलिकॉप्टर सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करता है और पास खड़ी एक गाड़ी को जोरदार टक्कर मार देता है.

Advertisement

खालिस्तानी आतंकी गोल्डी बराड़ समेत 5 पर NIA ने दाखिल की चार्जशीट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुग्राम के दो क्लबों में हुए बम धमाकों के मामले में खालिस्तानी आतंकी गोल्डी बराड़ समेत पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. यह मामला दिसंबर 2024 में हुए बम हमले से जुड़ा है. NIA ने शुक्रवार को पंचकूला की विशेष अदालत में यह चार्जशीट दाखिल की.

PAK के रिटायर्ड अफसर और ज्योति मल्होत्रा के बीच कनेक्शन का खुलासा... ISI के इशारे पर भारत में चला रहा था जासूसी नेटवर्क

पाकिस्तान पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर और जासूसी के आरोप में गिरफ्तार भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बीच कनेक्शन सामने आया है. ज्योति पाकिस्तान के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर नासिर ढिल्लो के संपर्क में थी. ज्योति ने नासिर के साथ पॉडकास्ट भी किया था. नासिर की ज्योति से मुलाकात पाकिस्तान में हुई थी. एंजेंसियों का कहना है कि नासिर पुलिस से रिटायर्ड होने के बाद अपना यूट्यूब चैनल चलाता है. वह ISI और पाक आर्मी के इशारे पर भारत के यूट्यूबर्स से दोस्ती कर उनसे भारत की सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल करता था.

महाराष्ट्र: डिप्टी CM एकनाथ शिंदे एयरपोर्ट पर फंसे, ड्यूटी टाइम खत्म होने पर पायलट ने उड़ान भरने से किया इनकार

Advertisement

महाराष्ट्र के जलगांव एयरपोर्ट पर डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का विमान टेक्निकल वजहों से करीब दो घंटे देर हो गई. उनका विमान शुक्रवार को दोपहर 3 बजकर 45 बजे पहुंचना था, लेकिन वे शाम 6 बजकर 15 बजे ही जलगांव एयरपोर्ट पर उतर सके. फिर उन्होंने जलगांव से मुक्ताईनगर सड़क के रास्ते से जाना पड़ा, जहां उन्होंने संत मुक्ताई की पालखी यात्रा (धार्मिक जुलूस) में भाग लिया और मंदिर में दर्शन किए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement