Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 जनवरी, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 जनवरी, 2024 की खबरें और समाचार: हिंसक प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश में आज आम चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कई जगहों पर बारिश होने की भी संभावना है. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम को लेकर देश में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

बांग्लादेश में आज आम चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव से पहले यहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है. दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है.मौसम विभाग की मानें तो कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. INDIA ब्लॉक में मायावती के शामिल करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि उन पर कौन भरोसा करेगा. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देश के कई हिस्सों में तैयारियां जोरों पर हैं. मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. पढ़ें आज की पांच प्रमुख खबरें-

Advertisement

हिंसक प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश में जारी है आम चुनाव की वोटिंग, 17 से अधिक मतदान केंद्र आग के हवाले
बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (78) की मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने इस चुनाव का बहिष्कार किया जिसके कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना की लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने की प्रबल संभावना है. खालिदा भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद घर में नजरबंद हैं.  मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है जो शाम पांच बजे समाप्त होगा.  चुनाव नतीजे आठ जनवरी की सुबह से घोषित किये जाने की उम्मीद है.

Weather Update: दिल्ली-पंजाब में कोल्ड डे तो MP-राजस्थान में बारिश की संभावना, जानें IMD का ताजा अपडेट
पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे के आसार बताए हैं. IMD के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक घना कोहरा बना रहेगा. वहीं राजस्थान और पश्चिमी मध्य  प्रदेश में 8 से 10 जनवरी के बीच गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा तमिलनाडु और केरल में अगले 5 दिनों में भारी बारिश होने के आसार हैं.  

Advertisement

'...तो चुनाव बाद का भरोसा कौन देगा', 'INDIA' में मायावती के शामिल होने के सवाल पर बोले अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कल बलिया के दौरे पर थे. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश में गठबंधन  की संभावनों पर अपने विचार रखे. जब अखिलेश यादव से पत्रकारों ने बसपा अध्यक्ष मायावती को इंडिया ब्लॉक में शामिल करने के बारे में पूछा तो उन्होंने विश्वास के संकट का हवाला दिया. उन्होंने कहा, 'उसके बाद का (2024 लोकसभा चुनाव) भरोसा आप दिलाओगे. बात का भरोसे का है. अगर वह आती हैं तो आप में से कौन भरोसा दिलाएं.

दिव्या पाहुजा मर्डर केस: अभिजीत ने हथियार को पुरानी दिल्ली रोड पर फेंका, गिल और बांद्रा ने लाश को लगाया ठिकाने
गुरुग्राम के होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी ने इस हत्याकांड को लेकर कई अहम और बड़े खुलासे किए हैं. दिव्या पाहुजा की हत्या में गिरफ्तार मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने हथियार को पुरानी दिल्ली रोड पर ठिकाने लगा दिया था, जबकि उसके साथी शव को कार में ले गए थे. शव को ठिकाने लगाने के लिए नीली रंग की बीएमडब्ल्यू कार का इस्तेमाल किया गया था.  

Advertisement

सिर पर सोने की चरण पादुका, 8000 KM की पदयात्रा... हैदराबाद से अयोध्या के लिए निकल पड़ा ये रामभक्त
हैदराबाद का एक रामभक्त अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़ा है. हैदराबाद के रहने वाले 64 साल के चल्ला श्रीनिवास शास्त्री आठ हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे. उनकी ये यात्रा शुरू हो गई है. इस दौरान शास्त्री अपने सिर पर चरण पादुकाएं रखकर यात्रा कर रहे हैं. इन चरण पादुकाओं पर सोने की परत चढ़ी चढ़ी हुई है. इसकी कीमत करीब 64 लाख रुपये है. शास्त्री इससे पहले राम मंदिर के लिए चांदी की पांच ईंटें भी दान कर चुके हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement