Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 फरवरी 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 6 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. मध्य प्रदेश के हरदा के बैरागढ़ में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ. उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी लागू करने के लिए बिल पेश कर दिया है.

Advertisement
मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 6 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. मध्य प्रदेश के हरदा के बैरागढ़ में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ. उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी लागू करने के लिए बिल पेश कर दिया है. लोक परीक्षा (अनुचित साधन रोकथाम) विधेयक, 2024 संसद में पास हो गया. पंजाब का अन्नदाता एक बार फिर प्रदर्शन के रास्ते पर हैं. भारतीय हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार पर एक महिला ने शादी का वादा करके कई बार रेप करने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

रिहायशी इलाके में फैक्ट्री क्यों, मेनटेनेंस में लापरवाही कैसे... हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके से उठे ये 7 सवाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा के बैरागढ़ में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है. यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज बीस किलोमीटर दूर तक सुनी गई. इस विस्फोट में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर है जबकि 74 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं.

6 महीने की जेल, 25 हजार का जुर्माना... उत्तराखंड के UCC बिल में लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर क्या हैं प्रावधान

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए बिल पेश कर दिया है. इसे समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड 2024 बिल नाम दिया गया है. समान नागरिक संहिता का बिल अगर विधानसभा में पास हो जाता है, तो इसे फिर राज्यपाल के पास भेजा जाएगा. राज्यपाल के दस्तखत होते ही ये कानून बन जाएगा. 

Advertisement

पेपर लीक करने वालों की अब खैर नहीं, लोक सभा में पास हुआ बिल, अब बनेगा सख्त कानून

प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं से सख्ती से निपटने के लिए मंगलवार को लोक परीक्षा (अनुचित साधन रोकथाम) विधेयक, 2024 संसद में पास हो गया. अब परीक्षा की शुचिता को भंग करने के अपराध के लिए नया कानून बनेगा. इसमें अनियमि‍तता और गड़बड़ी पर अधिकतम 1 से 10 साल तक की जेल और 3 से 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान हो सकता है.

पंजाब में किसानों का धरना शुरू, 10 फरवरी को चंडीगढ़ कूच का कर सकते हैं ऐलान

पंजाब का अन्नदाता एक बार फिर प्रदर्शन के रास्ते पर हैं. राज्य के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्राहां की ओर से पंजाब के 19 जिलों में 6 फरवरी से 10 फरवरी तक जिला हेडक्वार्टर पर पांच दिवसीय धरने शुरू कर दिए गए हैं, जो दिन रात चलेंगे. किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में रात के रहने और खाने का सामान लेकर पहुंचे हैं.

शादी का झांसा, होटल में नाबाल‍िग से दर‍िंदगी... स्टार ख‍िलाड़ी पर रेप का केस दर्ज

भारतीय हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार पर एक महिला ने शादी का वादा करके कई बार रेप करने का आरोप लगाया है. वरुण पर पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वरुण ओलंप‍िक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम के सदस्य रह चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement