आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 6 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. उत्तरकाशी आपदा के चलते वहां आज स्कूल कॉलेज बंद किए गए हैं. वहीं, पीएम मोदी आज शाम दिल्ली में कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे. इन खबरों के अलावा, रूसी तेल खरीद पर भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड को आईना दिखाया तो वे अपने गिरेबान में झांकने को मजबूर हुए. पढ़ें बुधवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
उत्तरकाशी ज़िले के धराली क्षेत्र में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के चलते भारी तबाही मची है. हालात को देखते हुए धराली और हर्षिल के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन ने भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय निर्देशों का पालन करें.
पीएम मोदी आज दिल्ली में कर्तव्य भवन का करेंगे उद्घाटन, इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम नई दिल्ली में नवनिर्मित कर्तव्य भवन-03 का उद्घाटन करेंगे. यह भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बना पहला साझा केंद्रीय सचिवालय है. उद्घाटन समारोह के चलते राजधानी के कई इलाकों में ट्रैफ़िक पर असर पड़ेगा. इसको देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन, विशेष पार्किंग और सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं.
'मुझे पता ही नहीं...' रूस पर भारत ने दिखाया आईना तो अपने गिरेबान में झांकने को मजबूर हुए ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय विदेश मंत्रालय के रूसी इंपोर्ट संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इसकी जांच करेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि खुद अमेरिका फर्टिलाइजर और केमिकल्स जैसे प्रोडक्ट्स का रूस से इंपोर्ट करता है और ऐसे में भारत को निशाना बनाना अनुचित और अव्यावहारिक है.
पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत ने दी मुखाग्नि, तेजस्वी-राहुल भी अंतिम संस्कार में हुए शामिल
पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पंचतत्त्व में विलीन हो गया. रामगढ़ ज़िले के गोला प्रखंड स्थित पैतृक गांव नेमरा में उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पारंपरिक रीति-रिवाज़ से पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.
भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई है. पहले चौथे स्थान पर रही टीम इंडिया अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2 मैच जीते, 2 हारे और 1 ड्रॉ रहा.
गौतम अडानी ने इस कंपनी में एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद छोड़ा, जानिए क्या है प्लान!
अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा 6.5% बढ़कर ₹3,311 करोड़ रहा. इसी के साथ कंपनी के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है. गौतम अडानी ने एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा देकर नॉन-एग्ज़ीक्यूटिव भूमिका अपना ली है.
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने और बढ़ा, हंगामे के बीच राज्यसभा से मिली मंजूरी
संसद ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 13 अगस्त के बाद 6 महीने के लिए और बढ़ाने के वैधानिक प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है. यह प्रस्ताव पहले ही लोकसभा से पारित हो चुका था, जिसे अब राज्यसभा ने भी हंगामे के बीच मंज़ूरी दे दी. केंद्र सरकार ने दावा किया कि राष्ट्रपति शासन के बाद से हिंसा की सिर्फ़ एक घटना हुई है.
गुजरात बनेगा नकली दवाओं पर 'जीरो टॉलरेंस' अपनाने वाला पहला राज्य, सरकार बनाएगी सख्त SOP
गुजरात सरकार ने नकली और डुप्लीकेट दवाओं पर रोक लगाने के लिए सख़्त एसओपी लागू करने की घोषणा की है. स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि इसके बाद गुजरात देश का पहला राज्य होगा जो नकली दवाओं पर 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाएगा. गुजरात सरकार तीन नई लैब बनाएगी और दवाओं की निगरानी के लिए आधुनिक उपकरण खरीदेगी.
अब सरकारी स्कूलों के टीचर्स भी IIT जाएंगे, करेंगे वेद-उपनिषद की पढ़ाई
दिल्ली सरकार अब सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को पारंपरिक भारतीय ज्ञान प्रणाली की ट्रेनिंग देने के लिए आईआईटी भेजेगी. शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि सितंबर से शुरू होने वाले इस प्रोग्राम में टीचर्स को वेद, उपनिषद, आयुर्वेद, योग और भारतीय दर्शन की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस प्रोग्राम के पहले चरण में 50 टीचर्स चुने जाएंगे.
लखनऊ में अब नहीं फैलेगा कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन कचरा! शुरू हुआ 300 टन क्षमता वाला प्लांट
लखनऊ नगर निगम ने मोहनलालगंज के हरिकंश गढ़ी में 300 टन प्रतिदिन क्षमता वाला कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन (C&D) वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया है. इस अत्याधुनिक प्लांट में ‘वेट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी’ और ‘हाइड्रो साइक्लोन वॉशर्स’ का इस्तेमाल कर ठोस मलबे को दोबारा उपयोग योग्य बनाया जाएगा.
aajtak.in