आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 जून 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. आरसीबी ने पुलिस की अनुमति के बिना विक्ट्री परेड के बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. यूपी के मैनपुरी जिले में पुलिस और सर्विलांस टीम ने सेना भर्ती के फर्जी सेंटर का भंडाफोड़ किया है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने शर्मिष्ठा पनोली को जमानत दे दी है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली की साकेत कोर्ट में मंगलवार को पेशी के लिए लाए गए दो कैदियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया.
आरसीबी ने पुलिस की अनुमति के बिना विक्ट्री परेड के बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फ्री एंट्री पास की घोषणा की थी. सूत्रों की मानें तो इसी सोशल मीडिया पोस्ट के बाद स्टेडियम के बाहर भीड़ बढ़ गई और बाद में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए.
यूपी के मैनपुरी जिले में पुलिस और सर्विलांस टीम ने सेना भर्ती के फर्जी सेंटर का भंडाफोड़ किया है. मुख्य आरोपी सेंटर संचालक व महिला असिस्टेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भारतीय पुलिस प्रोटेक्सन फोर्स (BPPF) और हिंदुस्तान रक्षा दल (HRD) नाम से ये फर्जी सेंटर जिले के थाना किशनी इलाके में संचालित था. मुख्य आरोपी अरविंद कुमार पांडे ने अपनी महिला साथी सुमित्रा सेनापति को असिस्टेंट/सुपरवाइजर एवं अन्य साथी प्रकाश कुमार को कोषाध्यक्ष बना रखा था.
शर्मिष्ठा पनोली को जमानत, कलकत्ता हाईकोर्ट ने देश छोड़ने पर रोक समेत ये शर्तें लगाईं
कलकत्ता हाईकोर्ट ने शर्मिष्ठा पनोली को अंतरिम जमानत दे दी है. 22 वर्षीय लॉ स्टूडेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को जस्टिस राजा बसु ने सशर्त अंतरिम जमानत को मंजूरी दे दी. कलकत्ता हाईकोर्ट ने शर्मिष्ठा को अंतरिम जमानत देते हुए कई शर्तें लगाई है.
Chhattisgarh: बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, 40 लाख का इनामी नक्सली सुधाकर मारा गया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. डीआरजी और एसटीएफ ने नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में नक्सली संगठन की सेंट्रल कमेटी का सदस्य सुधाकर मारा गया. सुधाकर पर सरकार ने 40 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. यह मुठभेड़ बीजापुर के घने जंगलों में हुई, जहां लंबे समय से नक्सली गतिविधियां चल रही थीं.
दिल्ली: साकेत कोर्ट के लॉकअप में दो गुटों के बीच मारपीट, एक कैदी की मौत
दिल्ली की साकेत कोर्ट में मंगलवार को पेशी के लिए लाए गए दो कैदियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. कोर्ट परिसर के लॉकअप में हुई इस हिंसक झड़प में एक कैदी की जान चली गई. इस घटना ने अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 5 जून 2025 को दिल्ली की साकेत कोर्ट के लॉकअप (खारजा नं. 5) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कैदियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस झड़प में घायल हुए एक युवक अमन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
aajtak.in