आज की खास खबर की बात करें तो मार्च महीने की शुरुआत में गर्मी का रंग देख काफी लोग परेशान हो गए थे. हालांकि, मार्च के कुछ दिन गुजर जाने के बाद मौसम में बदलाव दर्ज किया गया और उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं हैं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत और पूर्वी भारत में अगले दो दिन बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
World Bank के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए भारतीय मूल के अजय बंगा, US समेत कई बड़े देशों का समर्थन
विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष बनने के लिए भारतीय-अमेरिकी बिजनेस लीडर अजय बंगा तैयार हैं. इस पद के लिए वे एकमात्र उम्मीदवार हैं क्योंकि किसी अन्य उम्मीदवार को नामांकित ही नहीं किया गया है. औपचारिक रूप से नियुक्त किए जाने से पहले विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल द्वारा बंगा का इंटरव्यू लिया जाएगा.
मार्च महीने की शुरुआत में गर्मी का रंग देख काफी लोग परेशान हो गए थे. हालांकि, मार्च के कुछ दिन गुजर जाने के बाद मौसम में बदलाव दर्ज किया गया और उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं हैं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत और पूर्वी भारत में अगले दो दिन बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
'और एक दफा दिल्ली चलो', केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान ममता बनर्जी ने किया आह्वान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने दो दिन यानी 29 और 30 मार्च को केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. 30 घंटे तक धरना देने के दौरान ममता ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 'दिल्ली चलो' आह्वान की तर्ज पर 'और एक दफा दिल्ली चलो' का नारा दिया. ममता ने धरना समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में उनकी मांगों को लेकर टीएमसी अब दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी.
पूरा इंदौर गुरुवार को रामनवमी के जश्न में डूबा हुआ था. शहर के सबसे पुराने इलाकों में एक स्नेह नगर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालु उमड़े हुए थे. सुबह के करीब 11:55 बजे रहे थे. मंदिर में राम जन्मोत्सव को लेकर हवन चल रहा था लेकिन जब लोग पूर्ण आहुति के लिए अपनी जगह पर खड़े हुए तो बड़ा हादसा हो गया. उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. दर्जनों लोग करीब 50 फुट गहरे गढ्ढे में गिर गए.
पैसे रखें तैयार... आज खुल रहे चार कंपनियों के IPO, नए वित्त वर्ष में कराएंगे ताबड़तोड़ कमाई!
1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर (New Financial Year) शुरू हो जाएगा. इससे पहले आज चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन यानी 31 मार्च को चार कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने जा रहे हैं, जो निवेशकों को नए वित्त वर्ष में जोरदार कमाई करा सकते हैं. ये चारों आईपीओ मिलकर बाजार से करीब 100 करोड़ रुपये का फंड जुटाएंगे. प्राइमरी मार्केट में SME सेगमेंट में आज जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है.
aajtak.in