Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 जुलाई 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी, राउत को हिरासत में लेकर पात्रा चॉल घोटाले में पूछताछ कर सकती है. कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को अब तक चार पदक मिल चुके हैं, खास बात ये है कि चारों पदक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं. दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी को लेकर कन्फ्यूजन कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement
संजय राउत (फाइल फोटो) संजय राउत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी, राउत को हिरासत में लेकर पात्रा चॉल घोटाले में पूछताछ कर सकती है. कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को अब तक चार पदक मिल चुके हैं, खास बात ये है कि चारों पदक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं. दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी को लेकर कन्फ्यूजन कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी भ्रम की वजह से शनिवार को अचानक दिल्ली की शराब दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं. झारखंड के 3 विधायकों के पास से पुलिस ने भारी नगदी बरामद करने का दावा किया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में हेमंत सरकार गिराने के लिए इसे "ऑपरेशन लोटस" बताया है. 

Advertisement

1- मनी लॉन्ड्रिंग केस: संजय राउत के घर पहुंची ED की टीम, हिरासत में लिए जा सकते हैं शिवसेना सांसद 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक के बाद एक ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. अब जांच एजेंसी की टीम शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत के मुंबई के भांडुप स्थित घर पहुंची है. उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया जा सकता है. राउत 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल घोटाले में जांच के दायरे में हैं. उन्हें एक जुलाई को हुई पूछताछ के बाद 20 और 27 जुलाई को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने वकीलों के जरिए सूचना भेजी कि संसद सत्र के कारण वह 7 अगस्त के बाद ही पेश हो सकते हैं. ईडी इस मामले में दादर और अलीबाग में राउत की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है. 

Advertisement

2- Bindyarani Devi Silver Medal Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को चौथा मेडल, वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने जीता सिल्वर 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को चौथा मेडल हासिल हुआ है. बिंदियारानी देवी ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत लिया. बिंदियारानी ने स्नैच में 86 का स्कोर किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में 116 का स्कोर बनाया. यानी कि उन्होंने कुल 202 किलो का स्कोर करते हुए रजत पदक अपने नाम किया है. खास बात यह है कि कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को चारों पदक अब तक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं. 

3- Delhi: शराब पर मिलता रहेगा 'डिस्काउंट', एक महीने तक जारी रह सकती है नई Liquor Policy 

दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी को लेकर कन्फ्यूजन कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी भ्रम की वजह से शनिवार को अचानक दिल्ली की शराब दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं. लोगों को लगा कि अगर 1 अगस्त से पुरानी पॉलिसी वापस आएगी तो कुछ दिनों तक शराब की कीमतों पर उसका असर पड़ सकता है. इसी को देखते हुए अब सरकार ने यह फैसला लिया है कि फिलहाल चल रही पॉलिसी को 1 महीने यानी अगस्त माह के लिए और आगे बढ़ा दिया जाएगा. यानी डिस्काउंट ऑफर जारी रहेगा.  

Advertisement

4- झारखंड कांग्रेस के विधायकों से कैश मिलने पर पार्टी बोली, 'BJP का ऑपरेशन लोटस बेनकाब' 

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में झारखंड के 3 विधायकों के पास से पुलिस ने भारी नगदी बरामद करने का दावा किया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में हेमंत सरकार गिराने के लिए इसे "ऑपरेशन लोटस" बताया है. इस पूरे मामले को कांग्रेस के राष्ट्रीय संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "झारखंड में भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' आज की रात हावड़ा में बेनकाब हो गया. दिल्ली में 'हम दो' का गेम प्लान झारखंड में वही करने का है जो उन्होंने महाराष्ट्र में एकनाथ-देवेंद्र(E-D) की जोड़ी से करवाया." 


5- Weather Update Today: उत्तराखंड से लेकर राजस्थान तक मॉनसून की बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम 

देश के लगभग हर राज्य में इन दिनों मॉनसून बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों तक में बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां बारिश राहत लेकर आती है. दिल्ली में इन दिनों बारिश की गतिविधियों से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज, 31 जुलाई को भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement