Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 अगस्त 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 31 अगस्त, 2024 की खबरें और समाचार: पीएम मोदी आज 3 नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. पहाड़ों से घिरे हिमाचल प्रदेश पर कर्ज का पहाड़ बढ़ता जा रहा है. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना रनौत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
वंदे भारत ट्रेन. (सांकेतिक फोटो) वंदे भारत ट्रेन. (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

पीएम मोदी आज (31 अगस्त) को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये तीन वंदे भारत ट्रेन चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल, मदुरई-बेंगलुरु छावनी और मेरठ-लखनऊ के रूट पर चलाई जाएंगी. पहाड़ों से घिरे हिमाचल प्रदेश पर कर्ज का पहाड़ बढ़ता जा रहा है. आर्थिक सेहत इतनी बिगड़ती जा रही है कि अगले दो महीने तक मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव और बोर्ड निगमों के चेयरमैन सैलरी और भत्ते नहीं लेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए वो और उनके मंत्री दो महीने के लिए सैलरी और भत्ता छोड़ रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना रनौत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, गाजा पट्टी में हमास और इजरायली सेना के बीच जंग अपने चरम पर है. इजरायल गाजा के अलग-अलग शहरों पर हर रोज कहर बरपा रहा है. पढ़ें शनिवार की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. Vande Bharat Express: पीएम मोदी आज 3 वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात, जानें रूट और किराया

पीएम मोदी आज (31 अगस्त) को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये तीन वंदे भारत ट्रेन चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल, मदुरई-बेंगलुरु छावनी और मेरठ-लखनऊ के रूट पर चलाई जाएंगी.

2. रेवड़ियों वाली पॉलिटिक्स से राज्यों की पॉकेट खाली! हिमाचल ही नहीं, इन प्रदेशों में भी कंगाली

पहाड़ों से घिरे हिमाचल प्रदेश पर कर्ज का पहाड़ बढ़ता जा रहा है. आर्थिक सेहत इतनी बिगड़ती जा रही है कि अगले दो महीने तक मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव और बोर्ड निगमों के चेयरमैन सैलरी और भत्ते नहीं लेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए वो और उनके मंत्री दो महीने के लिए सैलरी और भत्ता छोड़ रहे हैं.

Advertisement

3. 'आदेश के सामने सिर झुकाता हूं...', तनखैया घोषित हुए बादल अकाल तख्त के सामने मांगेंगे माफी

श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को 'तंखैया' (धार्मिक कदाचार के दोषी) घोषित कर दिया. यह घोषणा 2007 से 2017 तक बादल और उनकी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए "गलतियों" के कारण की गई. घोषणा के तुरंत बाद, सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा कि वह श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश के सामने अपना सिर झुकाते हैं और इस आदेश को स्वीकार करते हैं. बादल ने पंजाबी में एक पोस्ट में कहा कि वह जल्द ही श्री अकाल तख्त के सामने पेश होकर माफी मांगेंगे.

4. 'कंगना रनौत संसद में रहने के काबिल नहीं', किसानों को लेकर एक्ट्रेस के बयान पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना रनौत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना बीजेपी की सांसद हैं, जिनको लेकर वाड्रा का कहना है कि संसद में उनके लिए कोई जगह नहीं है, और ये कि वह इसके योग्य नहीं हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना अपने बयानों के लिए मीडिया हेडलाइन में बनी रहती हैं और किसानों पर दिए उनके हालिया बयान के बाद वह फिर से चर्चा में हैं.

Advertisement

5. गाजा में इजरायली हमले से 9 लोगों की मौत, IDF ने हमास के इस प्रमुख कमांडर को मार गिराया

गाजा पट्टी में हमास और इजरायली सेना के बीच जंग अपने चरम पर है. इजरायल गाजा के अलग-अलग शहरों पर हर रोज कहर बरपा रहा है. शुक्रवार को आईडीएफ ने वेस्ट बैंक के जेनिन में हमास के एक प्रमुख कमांडर को मार गिराया. एक संयुक्त अभियान इजरायल ने हमास के जेनिन प्रमुख वासेम हेजम को उस वक्त मार दिया, जब वो एक ट्रक में अपने साथी लड़ाकों के साथ जा रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement