Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 अक्टूबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र के कई शहरों में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर सरकारी प्रॉपर्टी को आग के हवाले कर रहे हैं. रात करीब साढ़े 9 बजे वो कॉल आया, जिससे बात करने की कोशिश दिनभर से हो रही थी.

Advertisement
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहे हैं मराठा आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहे हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र के कई शहरों में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर सरकारी प्रॉपर्टी को आग के हवाले कर रहे हैं. रात करीब साढ़े 9 बजे वो कॉल आया, जिससे बात करने की कोशिश दिनभर से हो रही थी. पहले झुंझलाई हुई, फिर पस्त पड़ती आवाज. '16 साल से सुरेंदर के साथ-साथ हम भी जेल ही काट रहे हैं मैडम. घर से सामान उठाकर फेंक दिया था. हमास और इजरायल के बीच भीषण जंग जारी है. इस जंग में अबतक दोनों ओर से हजारों लोगों की जान जा चुकी है. अब तक इस युद्ध से मानवता को शर्मसार करने वाली कई तस्वीरें सामने आई हैं.

Advertisement

भड़की मराठा आंदोलन की आग, प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया NCP विधायक का बंगला

मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र के कई शहरों में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर सरकारी प्रॉपर्टी को आग के हवाले कर रहे हैं. इतना ही नहीं मराठा आंदोलनकारियों ने बीड जिले के माजलगांव में अजित पवार गुट के एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके का बंगला भी फूंक दिया है. इस दौरान बंगले में खड़ीं 8 से 10 टू-व्हीलर भी जलकर खाक हो गईं.

'मैं निठारी वाले कोली का भाई हूं, पहले नॉनवेज खाता था, अब लहसुन-प्याज से भी डरता हूं’

रात करीब साढ़े 9 बजे वो कॉल आया, जिससे बात करने की कोशिश दिनभर से हो रही थी. पहले झुंझलाई हुई, फिर पस्त पड़ती आवाज. '16 साल से सुरेंदर के साथ-साथ हम भी जेल ही काट रहे हैं मैडम. घर से सामान उठाकर फेंक दिया था. नाम, चेहरा छिपाए भटकते रहे. माफ कर दीजिए, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकती.'

Advertisement

बिक गई अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी, खरीदार ने कहा- जल्द करेंगे टेकओवर... शेयर बना रॉकेट

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (RNIL) अब सोलर प्लांट लगाने वाली दिग्गज फर्म स्वान एनर्जी के पोर्टफोलियो में शामिल हो चुकी है. इसके बाद से ही Swan Energy Stock में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को जहां इसमें 19 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली थी, तो वहीं सोमवार को भी 5 फीसदी की तेजी के साथ शेयर बंद हुआ.

हमास ने जिस लड़की को नग्न कर सड़कों पर घुमाया... इजरायली सेना ने की उसके शव की पहचान

हमास और इजरायल के बीच भीषण जंग जारी है. इस जंग में अबतक दोनों ओर से हजारों लोगों की जान जा चुकी है. अब तक इस युद्ध से मानवता को शर्मसार करने वाली कई तस्वीरें सामने आई हैं. युद्ध के शुरुआती दिनों की बात करें तो एक तस्वीर ऐसी आई थी जिसमें कि हमास की बर्बरता को देखा जा सकता था.

लखनऊ: अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा में सपा नेता को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में तोड़ा दम

अखिलेश यादव की अगुवाई में आज (30 अक्टूबर) समाजवादी पार्टी की तरफ से 'PDA साइकिल यात्रा' निकाली गई. लेकिन इस साइकिल यात्रा के दौरान पार्टी के एक नेता की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. सपा नेता ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement