संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, 12 सांसदों के निलंबन के मामले में विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा. विपक्ष ने इस मुद्दे पर दोनों सदनों ने वॉकआउट कर दिया. राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस के निलंबित सांसद माफी नहीं मांगेंगे. राहुल ने ट्वीट किया, किस बात की माफी? संसद में जनता की बात उठाने की? बिलकुल नहीं! उधर, कोरोना के नए वेरिएंट ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. पूरी दुनिया नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट पर है. भारत में भी लगभग सभी राज्यों ने एडवाइजरी जारी कर दी है.
कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब विदेश की यात्रा कर लौटे लोगों को पिछले 15 दिनों की यात्रा का विवरण देना होगा. ओमिक्रॉन से संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों की चेकिंग के लिए अलग काउंटर होंगे और उन्हें प्राथमिकता पर एयरपोर्ट से बाहर निकाला जाएगा.
इतना ही नहीं जोखिम वाले देशों की यात्रियों करने वाले लोगों के लिए हर दूसरे, चौथे और सातवें दिन RTPCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. 7 दिन बाद निगेटिव पाए जाने पर 7 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा.
भारत में मंगलवार की शाम तक कुल 124 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन, शाम 7 बजे तक 72 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लोगों को दी गई.
सिक्किम सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद 15 दिसंबर, 2021 तक सिक्किम जाने वाले विदेशी नागरिकों के लिए इनर लाइन परमिट/आरएपी/पीएपी पास को रद्द कर दिया है.
शनिवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे. बीजेपी के साथ पंजाब में गठबंधन और अन्य कई मुद्दों पर होगी चर्चा.
सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10% आरक्षण के सभी मानदंडों की जांच फिर से होगी. इसके लिए सरकार ने विशेषज्ञ समिति गठित कर दी है.
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव रहे सीताराम कुंटे को रिटायर होने के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे सरकार ने सीएमओ में प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है. सेवा विस्तार नहीं मिलने पर कुंटे आज सेवानिवृत्त हो गए थे. बता दें कि उनके लिए महाराष्ट्र सरकार ने 6 महीने का सेवा विस्तार मांगा था लेकिन केंद्र ने इससे इनकार कर दिया था. 1986 बैच के आईएएस सीएस देबाशीष चक्रवर्ती अब राज्य सरकार के मुख्य सचिव होंगे.
गोल्ड पोंजी स्कीम फ्रॉड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 52 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है, जिनकी कीमत 32.37 करोड़ रुपये है. यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है.
केरल के कोझीकोड में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि 15 नवंबर की शाम को आरएसएस कार्यकर्ता संजीत के हत्यारों की तारीफ करते हुए एक उत्सव मार्च निकाला गया. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए पूछा "असहिष्णुता ब्रिगेड कहां है.'' ?
कांग्रेस नेता और मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड को नोएडा ले जाने की कोशिश असल में महाराष्ट्र सरकार की छवि को खराब करने की योजना थी. उन्होंने आरोप लगाया गया कि सीएम योगी ऐसा करने की कोशिश कर रहे थे इसलिए उन्हें समझना होगा कि बॉलीवुड में किसी भी तरह के भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है.
लोकसभा के शीतकालीन सत्र में नियम 193 के तहत बुधवार को कोविड 19 पर चर्चा होगी. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सवालों का जवाब देंगे.
कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद कर्नाटक में लॉकडाउन की खबरों को राज्य सरकार ने कोरी अफवाह बताया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य में लॉकडाउन का कोई प्रस्ताव नहीं है, उन्होंने लोगों से इस संबंध में अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, सदन चलाना सरकार की जिम्मेदारी है. निलंबन का एकतरफा निर्णय सिर्फ इसलिए लिया गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि विपक्ष की आवाज सुनाई ना दे.
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों पर नज़र रखने के लिए हवाई अड्डे पर 10 टीमों की तैनाती की है. जिन देशों में नए वैरिएंट से मरीज संक्रमित पाए गए हैं वहां से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा. निगेटिव पाए जाने पर कुछ दिन होम आइलोलेशन में रहना होगा जबकि पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा जहां उनके सैंपल को जीनोम स्वीक्वेसिंग के लिए भेजा जा सके.
बीएसएफ के डीजी पंकज सिंह ने जानकारी दी है कि बांग्लादेश सीमा पर 4100 किलोमीटर (भूमि) और 930 किमी जल सीमा क्षेत्र में कड़ी निगरानी की वजह से पशु तस्करी में कमी आई है. इतना ही नहीं इस दौरान करीब 3000 लोगों को BSF ने गिरफ्तार किया है जो बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे.
भारत सरकार ने लोकसभा में बीएसएफ अधिनियम के बारे में जानकारी दी. केंद्र ने कहा, पश्चिम बंगाल सरकार और पंजाब सरकार का कहना है कि बीएसएफ का क्षेत्राधिकार बढ़ाना राज्य सरकार की शक्तियों का अतिक्रमण करना है. हालांकि, उनका ये आरोप बेबुनियाद है. बीएसएफ का क्षेत्र बढ़ाने से सीमा पर नियंत्रण बेहतर और अधिक प्रभावी होगा. इससे सीमा पार अपराधों पर राज्य पुलिस के साथ बीएसएफ लगाम लगा पाएगी.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इसमें निर्बाध रूप से सदन को चलाने पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि विपक्ष ने निर्बाध सदन चलने देने का भरोसा दिया है. अब विपक्षी दल भी सदन की कार्यवाही में सहभागिता निभाएगा. बैठक में अधीर रंजन चौधरी, टी आर बालू, सौगत रॉय, कल्याण बनर्जी, सुप्रिया सुले, पीवी मिधुन रेड्डी, नमा नागेश्वर राव, अनुभव मोहंती, पिनाकी मिश्रा, जयदेव गल्ला, एन के प्रेमचंद्रन, गौरव गोगोई और रितेश पांडे शामिल हुए. (इनपुट- मनजीत नेगी और अशोक सिंघल)
राहुल गांधी ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि कांग्रेस के निलंबित सांसद माफी नहीं मांगेंगे. राहुल ने ट्वीट किया, किस बात की माफी? संसद में जनता की बात उठाने की? बिलकुल नहीं!
मॉनसून सत्र में हंगामे को लेकर निलंबित किए गए 12 सांसदों के मुद्दे पर मंगलवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया. इसके बाद संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.
सोनीपत कुंडली सिंधु बॉर्डर पर पंजाब के 32 संगठनों की बैठक आज भी है. यह बैठक दोपहर 1 बजे शुरू होगी. इसमें पंजाब के सभी बड़े किसान नेता शामिल होंगे. आंदोलन में अभी तक क्या- क्या हुआ, इस पर समीक्षा के लिए यह बैठक रखी गई है. (इनपुट - पवन राठी)
पंजाब में भर्तियों के लिए आए दिन हो रहे धरने- प्रदर्शनों से परेशान होकर आखिर पंजाब सरकार ने लोगों के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पड़े 16,340 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है. इन रिक्तियों में सबसे ज्यादा 10,880 अध्यापकों के पद भरे जाने हैं. स्वास्थ्य महकमे में खाली पड़े 3400 विभिन्न पदों को भरा जाएगा. इसके अलावा शारीरिक शिक्षकों के 2000 पद भरे जाने का फैसला भी लिया गया.
(इनपुट- मनजीत सहगल)
दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले में सिरसपुर गांव में एक घर में चार लाशें मिली हैं. बताया जा रहा है कि इनमें 2 बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल है. ये सभी एक ही परिवार के हैं. शुरुआती जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है.
एडमिरल आर हरि कुमार ने मंगलवार को भारतीय नौसेना के नए प्रमुख का पदभार संभाला. वे एडमिरल करमबीर सिंह की जगह लेंगे. एडमिरल करमबीर सिंह आज 41 साल तक देश सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए. इस दौरान एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा, पिछले 30 महीने भारतीय नौसेना के प्रमुख के रूप में काम करना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है. इस दौरान देश और नौसेना कोविड महामारी के चलते मुश्किल समय से गुजरी है. नौसेना ने इस कठिन समय में अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाते हुए कार्य किया.
राज्यसभा में जाति आधारित जनगणना पर चर्चा के लिए राजद सांसद मनोज झा ने शून्य काल नोटिस पेश किया है.
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. चिदंबरम ने कहा, ''संसद सत्र से पहले पीएम मोदी ने किसी भी मुद्दे पर चर्चा की बात कही थी. लेकिन सत्र के पहले दिन ही कृषि कानून को बिना किसी चर्चा के वापस ले लिया गया. इस मुद्दे पर बहस को नकारते हुए कृषि मंत्री ने चौंकाने वाला तर्क दिया. कृषि मंत्री ने कहा, जब सरकार और विपक्ष सहमत होते हैं तो बहस की कोई आवश्यकता नहीं होती है!
चिदंबरम ने आगे कहा, दोनों पक्षों के सहमत न होने पर विधेयकों को बिना बहस के पारित कर दिया गया. अब दोनों पक्षों के सहमत होने पर बिना बहस के कानूनों को निरस्त कर दिया गया. कुल मिलाकर कोई बहस नहीं!
बेंगलुरु में विदेश से आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें 7 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. 7 दिन बाद उनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा. बेंगलुरु ग्रामीण जिला स्वास्थ्य अधिकारी टिप्पेस्वामी ने बताया कि विदेश से आए करीब 598 यात्री सर्विलांस पर रखे गए हैं.