Advertisement

Breaking News in Hindi, 30 November 2021 के मुख्य खबर और समाचार: बुधवार को संसद में कोरोना पर होगी चर्चा, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया देंगे जवाब

aajtak.in | 30 नवंबर 2021, 10:40 PM IST

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 30 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: कोरोना के नए वेरिएंट ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. पूरी दुनिया नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट पर है. भारत में भी लगभग सभी राज्यों ने एडवाइजरी जारी कर दी है. बेंगलुरु में विदेश से आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें 7 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा

संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, 12 सांसदों के निलंबन के मामले में विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा. विपक्ष ने इस मुद्दे पर दोनों सदनों ने वॉकआउट कर दिया. राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस के निलंबित सांसद माफी नहीं मांगेंगे. राहुल ने ट्वीट किया, किस बात की माफी? संसद में जनता की बात उठाने की? बिलकुल नहीं! उधर, कोरोना के नए वेरिएंट ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. पूरी दुनिया नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट पर है. भारत में भी लगभग सभी राज्यों ने एडवाइजरी जारी कर दी है. 

10:40 PM (4 वर्ष पहले)

विदेश से लौटे लोगों को 15 दिनों की देनी होगी जानकारी

Posted by :- Kunal kaushal

कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब विदेश की यात्रा कर लौटे लोगों को पिछले 15 दिनों की यात्रा का विवरण देना होगा. ओमिक्रॉन से संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों की चेकिंग के लिए अलग काउंटर होंगे और उन्हें प्राथमिकता पर एयरपोर्ट से बाहर निकाला जाएगा.

इतना ही नहीं जोखिम वाले देशों की यात्रियों करने वाले लोगों के लिए हर दूसरे, चौथे और सातवें दिन RTPCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. 7 दिन बाद निगेटिव पाए जाने पर  7 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा.

9:41 PM (4 वर्ष पहले)

देश में अब तक 124 करोड़ वैक्सीनेशन

Posted by :- Kunal kaushal

भारत में मंगलवार की शाम तक कुल 124 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन, शाम 7 बजे तक 72 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लोगों को दी गई.

9:37 PM (4 वर्ष पहले)

विदेशी नागरिकों के सिक्किम जाने पर रोक

Posted by :- Kunal kaushal

सिक्किम सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद 15 दिसंबर, 2021 तक सिक्किम जाने वाले विदेशी नागरिकों के लिए इनर लाइन परमिट/आरएपी/पीएपी पास को रद्द कर दिया है.
 

9:28 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात करेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

Posted by :- Kunal kaushal

शनिवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे. बीजेपी के साथ पंजाब में गठबंधन और अन्य कई मुद्दों पर होगी चर्चा.

Advertisement
7:51 PM (4 वर्ष पहले)

ईडब्ल्यूएस आरक्षण के मानदंडों की समीक्षा के लिए समिति गठित

Posted by :- Kunal kaushal

सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10% आरक्षण के सभी मानदंडों की जांच फिर से होगी. इसके लिए सरकार ने विशेषज्ञ समिति गठित कर दी है.
 

7:31 PM (4 वर्ष पहले)

रिटायर होने के तुरंत बाद महाराष्ट्र के सीएमओ में प्रधान सलाहकार बने सीताराम कुंटे 

Posted by :- Kunal kaushal

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव रहे सीताराम कुंटे को रिटायर होने के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे सरकार ने सीएमओ में प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है. सेवा विस्तार नहीं मिलने पर कुंटे आज सेवानिवृत्त हो गए थे. बता दें कि उनके लिए महाराष्ट्र सरकार ने 6 महीने का सेवा विस्तार मांगा था लेकिन केंद्र ने इससे इनकार कर दिया था. 1986 बैच के आईएएस सीएस देबाशीष चक्रवर्ती अब राज्य सरकार के मुख्य सचिव होंगे.
 

7:25 PM (4 वर्ष पहले)

गोल्ड पोंजी स्कीम फ्रॉड मामले में ED ने की बड़ी कार्रवाई

Posted by :- Kunal kaushal

गोल्ड पोंजी स्कीम फ्रॉड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 52 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है, जिनकी कीमत 32.37 करोड़ रुपये है. यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है.
 

6:47 PM (4 वर्ष पहले)

आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या पर केरल सरकार पर बिफरे अमित मालवीय

Posted by :- Kunal kaushal

केरल के कोझीकोड में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि 15 नवंबर की शाम को आरएसएस कार्यकर्ता संजीत के हत्यारों की तारीफ करते हुए एक उत्सव मार्च निकाला गया. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए पूछा "असहिष्णुता ब्रिगेड कहां है.'' ?
 

6:02 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र की छवि खराब करने की कोशिश : नवाब मलिक

Posted by :- Kunal kaushal

कांग्रेस नेता और मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड को नोएडा ले जाने की कोशिश असल में महाराष्ट्र सरकार की छवि को खराब करने की योजना थी. उन्होंने आरोप लगाया गया कि सीएम योगी ऐसा करने की कोशिश कर रहे थे इसलिए उन्हें समझना होगा कि बॉलीवुड में किसी भी तरह के भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है.
 

Advertisement
5:15 PM (4 वर्ष पहले)

संसद में बुधवार को कोरोना पर होगी चर्चा

Posted by :- Kunal kaushal

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में नियम 193 के तहत बुधवार को कोविड 19 पर चर्चा होगी. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सवालों का जवाब देंगे.
 

5:12 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक में नहीं लगेगा लॉकडाउन, सीएम ने खबरों को बताया अफवाह

Posted by :- Kunal kaushal

कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद कर्नाटक में लॉकडाउन की खबरों को राज्य सरकार ने कोरी अफवाह बताया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य में लॉकडाउन का कोई प्रस्ताव नहीं है, उन्होंने लोगों से इस संबंध में अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
 

4:58 PM (4 वर्ष पहले)

विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है सरकार: शक्ति सिंह गोहिल

Posted by :- Kunal kaushal

सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, सदन चलाना सरकार की जिम्मेदारी है. निलंबन का एकतरफा निर्णय सिर्फ इसलिए लिया गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि विपक्ष की आवाज सुनाई ना दे.

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की जांच के लिए तेलंगाना में एयरपोर्ट पर 10 टीमों की तैनाती

Posted by :- Kunal kaushal

तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों पर नज़र रखने के लिए हवाई अड्डे पर 10 टीमों की तैनाती की है. जिन देशों में नए वैरिएंट से मरीज संक्रमित पाए गए हैं वहां से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा. निगेटिव पाए जाने पर कुछ दिन होम आइलोलेशन में रहना होगा जबकि पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा जहां उनके सैंपल को जीनोम स्वीक्वेसिंग के लिए भेजा जा सके.
 

4:22 PM (4 वर्ष पहले)

बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3000 लोग गिरफ्तार: BSF

Posted by :- Kunal kaushal

बीएसएफ के डीजी पंकज सिंह ने जानकारी दी है कि बांग्लादेश सीमा पर 4100 किलोमीटर (भूमि) और 930 किमी जल सीमा क्षेत्र में कड़ी निगरानी की वजह से पशु तस्करी में कमी आई है. इतना ही नहीं  इस दौरान करीब 3000 लोगों को BSF ने गिरफ्तार किया है जो बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement
4:10 PM (4 वर्ष पहले)

बीएसएफ पर राज्यों के आरोप बेबुनियाद- केंद्र

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भारत सरकार ने लोकसभा में बीएसएफ अधिनियम के बारे में जानकारी दी. केंद्र ने कहा, पश्चिम बंगाल सरकार और पंजाब सरकार का कहना है कि बीएसएफ का क्षेत्राधिकार बढ़ाना राज्य सरकार की शक्तियों का अतिक्रमण करना है. हालांकि, उनका ये आरोप बेबुनियाद है. बीएसएफ का क्षेत्र बढ़ाने से सीमा पर नियंत्रण बेहतर और अधिक प्रभावी होगा. इससे सीमा पार अपराधों पर राज्य पुलिस के साथ बीएसएफ लगाम लगा पाएगी. 
 

3:03 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन सदन में टूटा गतिरोध, अब निर्बाध चलेगा सदन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इसमें निर्बाध रूप से सदन को चलाने पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि विपक्ष ने निर्बाध सदन चलने देने का भरोसा दिया है. अब विपक्षी दल भी सदन की कार्यवाही में सहभागिता निभाएगा. बैठक में अधीर रंजन चौधरी, टी आर बालू, सौगत रॉय, कल्याण बनर्जी, सुप्रिया सुले, पीवी मिधुन रेड्डी, नमा नागेश्वर राव, अनुभव मोहंती, पिनाकी मिश्रा, जयदेव गल्ला, एन के प्रेमचंद्रन, गौरव गोगोई और रितेश पांडे शामिल हुए. (इनपुट- मनजीत नेगी और अशोक सिंघल)
 

12:43 PM (4 वर्ष पहले)

संसद में जनता की बात उठाने के लिए माफी, बिल्कुल नहीं...राहुल गांधी का ट्वीट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राहुल गांधी ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि कांग्रेस के निलंबित सांसद माफी नहीं मांगेंगे. राहुल ने ट्वीट किया, किस बात की माफी? संसद में जनता की बात उठाने की? बिलकुल नहीं!

12:27 PM (4 वर्ष पहले)

केजरीवाल ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 

11:46 AM (4 वर्ष पहले)

12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मॉनसून सत्र में हंगामे को लेकर निलंबित किए गए 12 सांसदों के मुद्दे पर मंगलवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया. इसके बाद संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. 

 

Advertisement
11:42 AM (4 वर्ष पहले)

सिंधु बॉर्डर पर किसानों की बैठक आज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सोनीपत कुंडली सिंधु बॉर्डर पर पंजाब के 32 संगठनों की बैठक आज भी है. यह बैठक दोपहर 1 बजे शुरू होगी. इसमें पंजाब के सभी बड़े किसान नेता शामिल होंगे. आंदोलन में अभी तक क्या- क्या हुआ, इस पर समीक्षा के लिए यह बैठक रखी गई है. (इनपुट - पवन राठी)

11:38 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब सरकार ने निकाली 16,300 नौकरियां

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब में भर्तियों के लिए आए दिन हो रहे धरने- प्रदर्शनों से परेशान होकर आखिर पंजाब सरकार ने लोगों के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पड़े 16,340 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है. इन रिक्तियों में सबसे ज्यादा 10,880 अध्यापकों के पद भरे जाने हैं.  स्वास्थ्य महकमे में खाली पड़े 3400 विभिन्न पदों को भरा जाएगा. इसके अलावा शारीरिक शिक्षकों के 2000 पद भरे जाने का फैसला भी लिया गया. 

(इनपुट- मनजीत सहगल)

10:07 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली: एक घर में मिली 4 लाशें, इनमें 2 बच्चे भी शामिल 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले में सिरसपुर गांव में एक घर में चार लाशें मिली हैं. बताया जा रहा है कि इनमें 2 बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल है. ये सभी एक ही परिवार के हैं. शुरुआती जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है.

9:36 AM (4 वर्ष पहले)

एडमिरल हरि कुमार ने संभाला भारतीय नौसेना के प्रमुख का पदभार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एडमिरल आर हरि कुमार ने मंगलवार को भारतीय नौसेना के नए प्रमुख का पदभार संभाला. वे एडमिरल करमबीर सिंह की जगह लेंगे. एडमिरल करमबीर सिंह आज 41 साल तक देश सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए. इस दौरान एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा, पिछले 30 महीने भारतीय नौसेना के प्रमुख के रूप में काम करना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है. इस दौरान देश और नौसेना कोविड महामारी के चलते मुश्किल समय से गुजरी है. नौसेना ने इस कठिन समय में अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाते हुए कार्य किया.
 

8:44 AM (4 वर्ष पहले)

जाति आधारित जनगणना पर चर्चा के लिए राजद का नोटिस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राज्यसभा में जाति आधारित जनगणना पर चर्चा के लिए राजद सांसद मनोज झा ने शून्य काल नोटिस पेश किया है. 

Advertisement
8:38 AM (4 वर्ष पहले)

चिदंबरम ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. चिदंबरम ने कहा, ''संसद सत्र से पहले पीएम मोदी ने किसी भी मुद्दे पर चर्चा की बात कही थी. लेकिन सत्र के पहले दिन ही कृषि कानून को बिना किसी चर्चा के वापस ले लिया गया. इस मुद्दे पर बहस को नकारते हुए कृषि मंत्री ने चौंकाने वाला तर्क दिया. कृषि मंत्री ने कहा, जब सरकार और विपक्ष सहमत होते हैं तो बहस की कोई आवश्यकता नहीं होती है!

चिदंबरम ने आगे कहा, दोनों पक्षों के सहमत न होने पर विधेयकों को बिना बहस के पारित कर दिया गया. अब दोनों पक्षों के सहमत होने पर बिना बहस के कानूनों को निरस्त कर दिया गया. कुल मिलाकर कोई बहस नहीं!
 

7:42 AM (4 वर्ष पहले)

अलर्ट पर बेंगलुरु

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बेंगलुरु में विदेश से आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें 7 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. 7 दिन बाद उनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा. बेंगलुरु ग्रामीण जिला स्वास्थ्य अधिकारी टिप्पेस्वामी ने बताया कि विदेश से आए करीब 598 यात्री सर्विलांस पर रखे गए हैं.