आज की ताजा खबर की बात करें तो महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. प्रयागराज में आयोजित धर्म संसद का आयोजन किया गया. प्रयागराज की धर्म संसद में भी विवादित बयान दिया गया. धर्म संसद के आयोजक स्वामी आनंद स्वरूप ने भड़काऊ बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर स्वामी यति नरसिंहानंद और जितेंद्र त्यागी को जेल से रिहा नहीं किया गया तो प्रदर्शन होगा.
'एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी', बापू की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी का ट्वीट
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने हिंदुत्व को लेकर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट किया, 'एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!'
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने पिछले 12 घंटे में मार गिराए 5 आतंकी, जैश का कमांडर जाहिद वानी भी शामिल
जम्मू कश्मीर में पिछले 12 घंटों में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की 2 मुठभेड़ हुई हैं. इसमें सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है. इन पांच आतंकियों में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तान आतंकवादी भी शामिल है. जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने जानकारी दी है कि 12 घंटे में हुईं दो मुठभेड़ में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के पांच आतंकियों को मार गिराया गया है. इनमें जैश ए मोहम्मद का कमांडर भी शामिल था. उनका कहना है कि यह हमारे लिए बड़ी सफलता है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारतीय राज्यों में शीत लहर जारी रहेगी. आईएमडी ने कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की भी संभावना जताई है. भारतीय विभाग का कहना है कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और इसके प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में है. इसके कारण अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शीत लहर बनी रहेगी. वहीं, उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज बारिश हो सकती है.
चुनाव आयोग ने शनिवार को आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी एग्जिट पोल पर 10 फरवरी को सुबह सात बजे से सात मार्च की शाम साढ़े छह बजे तक रोक लगाने की घोषणा की. चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन में कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी एक्जिट पोल का संचालन नहीं करेगा और किसी एक्जिट पोल के परिणाम को प्रिंट या किसी अन्य तरीके से प्रकाशित या प्रचारित नहीं करेगा.
aajtak.in