प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत आज पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी दफ्तर तक रोडशो किया. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सैनिकों ने बरमाचा बार्डर के पास एक दूसरे पर फायरिंग की है. भारत ने कहा है कि युद्धविराम के लिए अमेरिका से हुई बातचीत में टैरिफ का मुद्दा चर्चा का हिस्सा नहीं था. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें-
पटना में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, 'ऑपरेशन सिंदूर' के रंग में रंगी सड़कें
बिहार के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच चुके हैं. बिहार में चुनावी साल होने की वजह से प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा राजनीतिक तौर पर काफी अहम है. प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त के बीच, एक विशेष थीम वाला स्टेज तैयार किया गया है जो'ऑपरेशन सिन्दूर' और ब्रह्मोस मिसाइल की पर आधारित है. यह स्टेज प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो मार्ग में लगाया गया है, जिसे देश की सुरक्षा और सैन्य ताकत के प्रतीकों के रूप में सजाया गया है.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर फिर बढ़ा तनाव, PAK सेना ने तैनात किए टैंक, अफगान चौकियों पर दागे बम
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच गुरुवार सुबह एक बार फिर से तनाव भड़क गया, जब दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान के बरमाचा सीमा क्षेत्र में एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. ये इलाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के समानांतर स्थित है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार बॉर्डर पर नई चौकियां बनाने से विवाद खड़ा हुआ है.उन्होंने बताया कि सुबह शुरू हुई गोलीबारी कुछ समय बाद थम गई थी, लेकिन दोपहर के बाद हालात फिर बिगड़ गए.
'टैरिफ चर्चा का हिस्सा ही नहीं था...', भारत-PAK सीजफायर पर ट्रंप सरकार के नए दावे को विदेश मंत्रालय ने किया खारिज
भारत ने गुरुवार को कहा कि इस महीने पाकिस्तान के साथ हुए युद्धविराम के लिए अमेरिका से हुई बातचीत में टैरिफ का मुद्दा चर्चा का हिस्सा नहीं था. विदेश मंत्रालय की तरफ से यह टिप्पणी ऐसे वक्त में सामने आई है जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका की एक संघीय अदालत को बताया कि टैरिफ की धमकी ने अमेरिका को भारत और पाकिस्तान के बीच तीन दिनों की लड़ाई के बाद संघर्षविराम कराने में मदद की.
अर्जुन तेंदुलकर की राह पर चले वसीम जाफर के भतीजे अरमान... मुंबई छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अरमान ने आगामी घरेलू सत्र से पहले मुंबई की टीम छोड़ दी है. अरमान को ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे, इसलिए उन्होंने ये निर्णय लिया है. अरमान ने अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड जैसे खिलाड़ियों के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया है, जिन्होंने मुंबई छोड़कर घरेलू क्रिकेटर में दूसरी टीम का रुख किया.
Rule Change: LPG से Credit Card तक... 1 जून से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, हर घर-हर जेब पर होगा असर!
मई का महीना खत्म होने वाला है और दो दिन बाद जून (June 2025) की शुरुआत होने वाली है. हर महीने की तरह अगला महीना भी कई बड़े बदलाव के साथ (Rule Change From 1st June) शुरू होने जा रहा है, जिसका असर हर घर और हर जेब पर देखने को मिल सकता है. एक ओर जहां घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव देखने को मिल सकता है, तो वहीं क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम (Credit Card Rule) भी बदलने वाले हैं.
aajtak.in