Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 मार्च 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

कांग्रेस पार्टी को इनकम टैक्स विभाग का नोटिस मिलने पर राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि जब सरकार बदलेगी, तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने लोकतंत्र का चीरहरण किया है. लोकसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेकर आाद को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.

Advertisement
कांग्रेस को IT का नोटिस मिलने पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा (फोटो- पीटीआई) कांग्रेस को IT का नोटिस मिलने पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

कांग्रेस पार्टी को इनकम टैक्स विभाग का नोटिस मिलने पर राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि जब सरकार बदलेगी, तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने लोकतंत्र का चीरहरण किया है. लोकसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेकर आाद को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

'सरकार बदलेगी तो लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर होगा एक्शन...', कांग्रेस को इनकम टैक्स का नोटिस मिलने पर बोले राहुल

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इस पर राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि जब सरकार बदलेगी, तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने लोकतंत्र का चीरहरण किया है.

मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर में 'शटर डाउन', देर रात पहुंचेगा शव... शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद यूसुफपुर कस्बे में शुक्रवार को दुकानें बंद रहीं. यह इलाका गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का पैतृक स्थान है, जिनकी गुरुवार रात को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी. वह बांदा जेल में बंद थे और तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार की रात को जेल से अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान अस्पताल में अंसारी की मौत हो गई.
 

Advertisement

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को मिली 'Y Plus' सुरक्षा, लोकसभा चुनाव से पहले MHA का फैसला

लोकसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेकर आाद को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक IB की रिपोर्ट के आधार पर भीम आर्मी प्रमुख को यह सुरक्षा दी गई है. अब उनकी सुरक्षा में हमेशा कमांडो तैनात रहेंगे. Y प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा में 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं, जिसमें 5 पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं. साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा करते हैं.

राहुल गांधी समेत 13 दलों के नेता जुटेंगे, हेमंत सोरेन की पत्नी का संबोधन... 31 मार्च को दिल्ली में ताकत दिखाएगा INDIA ब्लॉक

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई हैं. इसी क्रम में 31 मार्च को इंडिया ब्लॉक की महारैली होगी. इसमें रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस रैली में इंडिया ब्लॉक के 13 सहयोगी दल शामिल होंगे. रैली में "इंडिया" ब्लॉक का बैनर लगा होगा. इस पर तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ का नारा लिखा होगा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैली को संबोधित करेंगी. दिल्ली पुलिस ने रैली की परमिशन दे दी है.

Advertisement

मालदीव की तरह बांग्लादेश में भी 'इंडिया आउट' कैंपेन! बढ़ सकती है भारत की मुश्किल

बांग्लादेश में भले ही भारत के प्रति दोस्ताना व्यवहार रखने वाली सरकार है लेकिन वहां का विपक्ष भारत विरोधी मुहिम चलाने में जोर-शोर से जुटा हुआ है. बांग्लादेश में विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) मालदीव की तर्ज पर ही 'इंडिया आउट' कैंपेन चला रही है. इस कैंपेन के तहत बांग्लादेश में भारत के प्रभाव को पूरी तरह से खत्म करने की मुहिम चलाई जा रही है और भारतीय सामान के बहिष्कार की भी अपील की जा रही है. ये पार्टी बांग्लादेश में भारत और हिन्दू विरोधी माहौल बना रही है और सोशल मीडिया के जरिए बांग्लादेश में भारत के खिलाफ जहर फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement