आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. यूपी में योगी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 23 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार रात भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. इन खबरों के अलावा, भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन में सुनाई गई मौत की सज़ा अब पूरी तरह से रद्द कर दी गई है. पढ़ें मंगलवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
यूपी में बड़ा फेरबदल... योगी सरकार ने 10 जिलों की कमान सौंपी नए अधिकारियों को, जानिए किसे कहां की मिली कमान
यूपी में योगी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 23 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. 10 ज़िलों में नए ज़िलाधिकारियों की तैनाती की गई है.
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में देर रात हिली धरती, 6.2 की तीव्रता से आया भूकंप
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार रात भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज़ के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.2 थी और इसका केंद्र समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में था.
भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन में सुनाई गई मौत की सज़ा अब पूरी तरह से रद्द कर दी गई है. यह जानकारी भारत के ग्रैंड मुफ़्ती कंथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार के कार्यालय ने दी है.
न्यूयॉर्क: मैनहैटन में बंदूकधारी ने ऑफिस बिल्डिंग में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत
न्यूयॉर्क सिटी के मैनहैटन इलाके में सोमवार शाम एक भीषण फायरिंग की घटना सामने आई, जिसमें एक न्यूयॉर्क पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इस हमले में कई अन्य घायल हुए हैं.
महाराष्ट्र सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर सख़्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अब अगर कोई कर्मचारी सरकार की आलोचना करता है तो उसके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी.
वैज्ञानिकों ने खोजा Corona से लड़ने का एक नया हथियार, ICMR ने इस दवा को पाया असरदार
कोरोना के बाद होने वाली फेफड़ों की सूजन और फाइब्रोसिस को रोकने में SB431542 नामक दवा कारगर हो सकती है. यह दवा TGF-beta सिग्नलिंग को ब्लॉक करती है, जिससे वायरस की बढ़त और सूजन दोनों पर असर पड़ता है.
हिमाचल में मूसलाधार बारिश से तबाही, 90 लोगों की मौत, 200 सड़कें बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है. बीते 24 घंटों में 200 से ज़्यादा सड़कें बंद हो गई हैं और कई इलाकों में बिजली और पेयजल आपूर्ति बाधित है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में ऑरेंज अलर्ट जारी है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में कहा कि भारत-पाक युद्धविराम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोई भूमिका नहीं थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल से 17 जून के बीच पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई.
चीनी सैटेलाइट फोन से मिला सुराग, 14 दिन तक सर्चिंग और पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड ढेर... पढ़ें- ऑपरेशन महादेव की पूरी टाइमलाइन
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के साथ मिलकर 'ऑपरेशन महादेव' के तहत जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में एक अहम आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया, जिसमें 3 आतंकवादियों को मार गिराया.
पाकिस्तान और बांग्लादेश ने डिप्लोमैटिक और ऑफ़िशियल पासपोर्टधारकों को वीज़ा-फ़्री एंट्री देने का समझौता किया है, जो भारत की सुरक्षा के लिए बेहद ख़तरनाक साबित हो सकता है.
काला हिरण शिकार केस: सलमान खान की इस अपील पर 22 सितंबर को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
काला हिरण शिकार मामले में सलमान ख़ान की सज़ा के ख़िलाफ़ अपील और सह-आरोपियों को बरी किए जाने पर राज्य सरकार की याचिका पर अब एक साथ सुनवाई होगी. राजस्थान हाईकोर्ट ने दोनों याचिकाओं को जोड़ते हुए 22 सितंबर 2025 की तारीख तय की है.
aajtak.in