Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री को लेकर महायुति में अब सस्पेंस खत्म होता दिख रहा है. एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को पीसी करके ऐलान कर दिया है कि पीएम मोदी और शाह जो भी फैसला लेंगे वो हमें मंजूर होगा. वहीं, संभल में रविवार को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस और जिला प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है.

Advertisement
एकनाथ शिंदे. (Photo: X/@ShivSena) एकनाथ शिंदे. (Photo: X/@ShivSena)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री को लेकर महायुति में खींचतान जारी है. इसी बीच शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि मैं अपने आप को कभी मुख्यमंत्री नहीं समझता हूं. मैं हमेशा अपने आपको कॉमन मैन समझता हूं. वहीं, संभल में रविवार को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस और जिला प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है.पुलिस ने 39 तस्वीरों में कैद नकाबपोश दंगाइयों की फोटो जारी करते हुए आम जनता से उनकी पहचान की अपील की है.आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली इलाके में मंगलवार को दर्दनाक घटना हो गई. यहां एक फार्मा कंपनी में जहरीला धुआं सांस के साथ अंदर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है. पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

शिंदे का सरेंडर, फडणवीस का CM बनना तय! पढ़ें- कैसे एकनाथ ने दूर की महायुति की मुश्किल


महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री को लेकर महायुति में खींचतान जारी है. इसी बीच शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि मैं अपने आप को कभी मुख्यमंत्री नहीं समझता हूं. मैं हमेशा अपने आपको कॉमन मैन समझता हूं. शिंदे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था. मैंने उनसे कहा कि हमारी तरफ से मुख्यमंत्री को लेकर कोई अड़चन नहीं आएगी. हमारा पूरा सहयोग रहेगा. शिंदे के इस बयान के बाद अब माना जा रहा है कि बीजेपी देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान कर सकती है.

आंध्र प्रदेश: फार्मा कंपनी में बड़ा हादसा, जहरीले धुएं से एक व्यक्ति की मौत, दो की हालत गंभीर

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली इलाके में मंगलवार को दर्दनाक घटना हो गई. यहां एक फार्मा कंपनी में जहरीला धुआं सांस के साथ अंदर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है. यह जानकारी बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी. घटना मंगलवार को शाम करीब 4.30 बजे परवाड़ा फार्मा सिटी स्थित निजी कंपनी में हुई. गैस लीक से प्रभावित कर्मचारियों में आधी रात के आसपास लक्षण दिखने लगे.

संभल हिंसा के दंगाइयों की 39 फोटो जारी, नकाबपोश हमलावरों की पहचान की अपील

संभल में रविवार को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस और जिला प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है. जहां एक तरफ हिंसा को लेकर रिपोर्ट शासन को भेजी गई है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस ने नखासा इलाके में हुए दंगे में शामिल दंगाइयों की फोटो जारी की है. पुलिस ने 39 तस्वीरों में कैद नकाबपोश दंगाइयों की फोटो जारी करते हुए आम जनता से उनकी पहचान की अपील की है.

सुनीता विलियम्स और स्पेस स्टेशन को रूस ने बचाया, 6 दिन में दो बार टकराने वाला था अंतरिक्ष का कचरा

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station - ISS) को 19 और 25 नवंबर के बीच दो बार अपनी पोजिशन बदलनी पड़ी. अगर ऐसा न करते तो स्पेस स्टेशन पर मौजूद छह एस्ट्रोनॉट्स की जान खतरे में आ जाती. इस बार चार अमेरिकी और तीन रूसी एस्ट्रोनॉट्स की जान बचाने के लिए रूस आगे आया.

Advertisement

2000 CCTV, 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी, एक महीने में ऐसे पकड़ा गया रेप और 4 हत्याओं का सीरियल किलर

गुजरात के वलसाड जिले में 19 साल की युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के आरोपी सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वलसाड जिले के पारडी तालुका के मोतीवाड़ा गांव में हुई इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया था. घटना के 10 दिन बाद वलसाड पुलिस ने आरोपी को वापी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement