आंध्र प्रदेश: फार्मा कंपनी में बड़ा हादसा, जहरीले धुएं से एक व्यक्ति की मौत, दो की हालत गंभीर

फार्मा कंपनी में जहरीला धुआं सांस के साथ अंदर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है. यह जानकारी बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी. घटना मंगलवार को शाम करीब 4.30 बजे परवाड़ा फार्मा सिटी स्थित निजी कंपनी में हुई.

Advertisement
पुलिस ने मामले की जांच शुूरू कर दी है (प्रतीकात्मक तस्वीर) पुलिस ने मामले की जांच शुूरू कर दी है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • अनकापल्ली (आंध्र प्रदेश),
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली इलाके में मंगलवार को दर्दनाक घटना हो गई. यहां एक फार्मा कंपनी में जहरीला धुआं सांस के साथ अंदर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है. यह जानकारी बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी. घटना मंगलवार को शाम करीब 4.30 बजे परवाड़ा फार्मा सिटी स्थित निजी कंपनी में हुई. गैस लीक से प्रभावित कर्मचारियों में आधी रात के आसपास लक्षण दिखने लगे.

Advertisement

अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "बिना किसी सावधानी के कर्मचारियों ने रिएक्टर से निकलने वाले धुएं को साफ किया, जिसमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड (एचसीएल) और क्लोरोफॉर्म को मिलाते समय भारी दबाव बन रहा था. इस प्रक्रिया में उन्होंने उस धुएं को सांस के साथ अंदर ले लिया."

हालांकि, पुलिस ने बताया कि प्रभावित कर्मचारियों में तुरंत लक्षण नहीं दिखे, लेकिन आधी रात के आसपास खांसी और सांस लेने में तकलीफ के रूप में लक्षण दिखने लगे. इसके बाद 9 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक की मौत हो गई, दो की हालत गंभीर है, जबकि बाकी छह का इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, कंपनी प्रबंधन ने जहरीले धुएं के खतरे के बारे में कर्मचारियों को सचेत नहीं किया. पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement