आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली इलाके में मंगलवार को दर्दनाक घटना हो गई. यहां एक फार्मा कंपनी में जहरीला धुआं सांस के साथ अंदर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है. यह जानकारी बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी. घटना मंगलवार को शाम करीब 4.30 बजे परवाड़ा फार्मा सिटी स्थित निजी कंपनी में हुई. गैस लीक से प्रभावित कर्मचारियों में आधी रात के आसपास लक्षण दिखने लगे.
अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "बिना किसी सावधानी के कर्मचारियों ने रिएक्टर से निकलने वाले धुएं को साफ किया, जिसमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड (एचसीएल) और क्लोरोफॉर्म को मिलाते समय भारी दबाव बन रहा था. इस प्रक्रिया में उन्होंने उस धुएं को सांस के साथ अंदर ले लिया."
हालांकि, पुलिस ने बताया कि प्रभावित कर्मचारियों में तुरंत लक्षण नहीं दिखे, लेकिन आधी रात के आसपास खांसी और सांस लेने में तकलीफ के रूप में लक्षण दिखने लगे. इसके बाद 9 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक की मौत हो गई, दो की हालत गंभीर है, जबकि बाकी छह का इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, कंपनी प्रबंधन ने जहरीले धुएं के खतरे के बारे में कर्मचारियों को सचेत नहीं किया. पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज किया जाएगा.
aajtak.in