मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बैसरान में सड़क निर्माण न होने को वोट बैंक की राजनीति नहीं, बल्कि जंगलों और जलवायु संरक्षण के कारण बताया. बैसरान घाटी में पाकिस्तान के आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को हमला किया, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे. तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के विवाद पर अनुष्का के भाई आकाश यादव ने बयान दिया है. उन्होंने तेज प्रताप का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया और यह पूरी तरह निजी मामला है. IMD ने इस साल जून से सितंबर तक के मानसून के पूर्वानुमान में बदलाव किया है. इस अवधि में वर्षा सामान्य औसत का 106 प्रतिशत रहने की संभावना है, जो कि पिछले अनुमान 105 प्रतिशत से एक प्रतिशत अधिक है. आयकर विभाग ने देश के टैक्सपेयर्स को एक बड़ी राहत दी और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट को 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है, और दिल्ली की मुख्यमंत्री ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है. उन्होंने कोविड को मौसमी फ्लू की तरह एक सामान्य वायरल संक्रमण करार दिया और लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की. पढ़ें मंगलवार शाम की पांच खबरें.
1. बैसरन घाटी तक पक्की सड़क क्यों नहीं? CM उमर अब्दुल्ला बोले- हर तरफ से मार खाते...
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बैसरन घाटी जंगल में है. अगर हम वहां सड़क बनाने लगेंगे तो पर्यावरण के रक्षक इसकी आपत्ति कर सकते हैं. सड़क बनाने से टट्टू वालों का रोजगार जाने का डर है. स्थानीय राजनेता भी वोट बैंक नाराज़ होने के डर से चुप रहे. हम हर तरफ से मार खा रहे हैं. उन्होंने पर्यटन को संघर्ष से मुक्त गतिविधि माना जाना चाहिए. यहां पर्यटन पर हजारों परिवार निर्भर हैं. अगर पर्यटन पर असर पड़ेगा तो रोजगार बुरी तरह से प्रभावित होंगे. पर्यटन कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है.
तेज प्रताप यादव और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव को लेकर उठे विवाद पर अब अनुष्का के परिवार की ओर से बयान आया है. अनुष्का के भाई आकाश यादव ने कहा, 'अनुष्का मेरी छोटी बहन है और उसका जो भी फैसला होगा, मैं एक बड़े भाई का फर्ज निभाऊंगा.'
3. जून में झमाझम बारिश की उम्मीद, मौसम विभाग की भविष्यवाणी – सामान्य से अधिक होगी वर्षा
जून से सितंबर महीने तक आसमान मेहरबान रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस अवधि में सामान्य से 6 फीसदी अधिक वर्षा होने की संभावना है. यानि कुल 106 प्रतिशत होगी, जिसमें ±4% का बदलाव संभव है. IMD ने पहले 105 प्रतिशत का अनुमान लगाया था. हालांकि, अब इसे संशोधित किया गया है. जून के महीने की शुरुआत में तेज मानसून के साथ होगी. इस दौरान औसत से 108 प्रतिशत अधिक वर्षा होने की संभावना है.
4. आईटीआर को लेकर बड़ी खबर, अब 15 सितंबर तक कर सकेंगे दाखिल
अगर आपने अभी तक अपना आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल नहीं किया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 31 जुलाई, 2025 को या उससे पहले दाखिल होने वाले ITR दाखिल करने की समयसीमा बढ़ा दी है. टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए वित्त वर्ष 2024-25 (AY 2025-26) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन को बढ़ाकर अब 15 सितंबर 2025 कर दिया गया है. ITR फॉर्म की अधिसूचना जारी करने में देरी के बाद यह निर्णय लिया गया है.
5. 'कोरोना अब मौसमी फ्लू जैसा, फिलहाल कोई इमरजेंसी नहीं...', बोलीं दिल्ली CM रेखा गुप्ता
दिल्ली में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 100 के पार पहुंचने के बाद, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को स्थिति को लेकर लोगों को भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि कोविड अब एक मौसमी वायरल संक्रमण की तरह है और इसे लेकर किसी भी तरह के इमरजेंसी जैसे हालात नहीं हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "कोविड अब एक अलार्मिंग या आपातकालीन स्थिति नहीं है. यह एक सामान्य वायरल संक्रमण की तरह है, जैसे जुकाम और खांसी होती है." उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घबराए नहीं और कोविड को समझदारी से काम लें, क्योंकि अस्पताल पूरी तरह से सतर्क हैं और स्थिति नियंत्रण में है.
aajtak.in