Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 जुलाई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 जुलाई, 2024 की खबरें और समाचार: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. खेलों का महाकुंभ-ओलंपिक की शुरुआत हो गई है जहां आज भारत शूटिंग के मुकाबलों के जरिए भारत अपने अभियान का आगाज करेगा.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

ओलंपिक जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा एक हफ्ते में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की तीसरी मुठभेड़ हुई है जिसमें सेना के तीन जवान जख्मी हुए हैं और घुसपैठिया मारा गया है. बेंगलुरु में ट्रेन के जरिए जयपुर से मांस की बड़ी खेप पहुंचने के बाद वहां हंगामा मच गया. आरोप लगाया जा रहा है कि वो बकरे की जगह कुत्ते का मांस है. रंगारंग कार्यक्रम के साथ खेलों का महाकुंभ-ओलंपिक की शुरुआत  हो गई है. आज भारत शूटिंग के साथ अपने अभियान का आगाज करेगा. वहीं श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

J-K: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, सेना के 3 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. कमकारी इलाके में शनिवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों का आतंकियों से सामना हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हुई. इस मुठभेड़ में सेना के 3 जवान घायल हो गए. आठ पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना ने यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. आतंकियों के जंगलों में भागने की आशंका है. उनकी तलाश की जा रही है. और जवानों को इलाके की ओर भेजा गया है.

क्या जयपुर से बेंगलुरु स्टेशन आया मीट कुत्ते का है? करनी पड़ी पुलिस की तैनाती, FSSAI ने सैंपल लेकर शुरू की जांच
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोगों को स्थानीय होटलों में कुत्ते का मांस परोसे जाने के दावे को लेकर वहां सनसनी मच गई. इसके बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने शुक्रवार को बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर पहुंचे एक संदिग्ध मांस के शिपमेंट की जांच शुरू की है और सैंपल भी लिए हैं. कुत्ते के मांस को लेकर शक तब और बढ़ गया जब अधिकारियों को लगा कि मांस बकरे की जगह किसी और जानवर का है.

Advertisement

हरे रामा, हरे कृष्णा सुनने स्पीकर खरीदने आए CM नीतीश के बेटे, राजनीति में एंट्री पर दिया ये जवाब!
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने राजनीति में आने की संभावना को खारिज किया है. शुक्रवार को पटना की एक दुकान पर शॉपिंग करने निकले निशांत से जब मीडिया ने पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आएंगे? इसका जवाब देते हुए निशांत ने कहा कि वो आध्यात्म के रास्ते पर चल रहे हैं.दुकान से खरीददारी करने के बाद मीडिया से बात करते हुए निशांत ने कहा कि वह आध्यात्मिक दृष्णिकोण से मोबाइल की दुकान पर आए हैं . उन्होंने कहा कि मैं मोबाइल पर हरे रामा- हरे कृष्णा सुनता हूं, उसमें आवाज अच्छी तरह से नहीं आती है इसलिए स्पीकर खरीदने आया हूं तांकि और अच्छा से सुन सकूं.

पेर‍िस ओलंप‍िक में भारत इन खेलों में आज करेगा आगाज, शूटिंग में आ सकता है मेडल... हॉकी, टेनिस, बैडम‍िंटन में क्वाल‍िफ‍िकेशन मुकाबले
पेरिस ओलंप‍िक 2024 में भारत आज कई खेलों में हिस्सेदारी कर रहा है. इनमें शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, हॉकी शामिल हैं. पेरिस में देश के कुल 112 एथलीट 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में पसीना बहा रहे, इनमें पांच रिजर्व एथलीट भी शामिल हैं. ओलंपिक खेलों के पहले दिन (27 जुलाई) को होने वाले तमाम अपडेट्स के ल‍िए हमारे साथ बने रहें और इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. 

Advertisement

रिंकू IN, शिवम दुबे OUT... आज सूर्या की कप्तानी का होगा टेस्ट, ये हो सकती है प्लेइंग 11
India vs Sri Lanka 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (27 जुलाई) पल्लेकेल में खेला जाना है. इस मुकाबले के जरिए गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की नवनियुक्त कोच और कप्तान की जोड़ी टी20 क्रिकेट में दमदार आगाज करना चाहेगी. भारतीय समयानुसार ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से होगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement