आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 जुलाई 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार. निशानेबाज मनु भाकर वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं. मुजफ्फरनगर के बाद गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में कांवड़ियों का उत्पात देखने को मिला. उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की मेरठ यूनिट ने 7 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 8 की मौत
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से बड़ी खबर सामने आई है. यहां जिले के पास सिमथान-कोकेरनाग रोड पर भीषण हादसा हो गया. सामने आया है कि एक वाहन के खाई में गिर जाने से पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई. कार चालक के नियंत्रण खो जाने से ये हादसा हुआ. गाड़ी में सवार सभी लोग किश्तवाड़ से आ रहे थे. सड़क से नीचे खाई में लुढ़की कार जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के डक्सम इलाके के पास शनिवार को भीषण हादसा हो गया. यहां एक वाहन के लुढ़कने से 8 लोगों की मौत हो गई.
Paris Olympics 2024, Manu Bhaker: मनु भाकर ने जगाई मेडल की उम्मीद, इस इवेंट के फाइनल में पहुंचीं
पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन (27 जुलाई) शूटिंग में भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है. निशानेबाज मनु भाकर वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं. मनु भाकर 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में कुल 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, पांचवीं में 96 और छठी सीरीज में 96 अंक हासिल किए. मनु भाकर का फाइनल कल (28 जुलाई) दोपहर भारतीय समयानुसार 3.30 बजे होगा.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बाद गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में कांवड़ियों का उत्पात देखने को मिला. मुरादनगर के रावली कट के पास कांवड़ियों ने एक होंडा सिटी कार में तोड़फोड़ की. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने कार में सवार लोगों को बचाया. फिर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझा-बुझाकर मौके से निकाला. बताया जा रहा है कि मुरादनगर के रावली कट के पास होंडा सिटी कार से टक्कर लगने के बाद कांवड़ टूट गई थी. इसके बाद गुस्साए कुछ कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी.
नवी मुंबई में 4 मंजिला इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत, 2 घायलों को मलबे से निकाला गया
नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला आवासीय इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. शाहबाज गांव में सुबह 4.50 बजे हुई इस घटना के बाद दो घायलों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया. अधिकारियों ने बताया कि इमारत में दरारें देखने के बाद 52 अन्य निवासियों को समय रहते बाहर नहीं निकाला जाता तो यह त्रासदी और बड़ी हो सकती थी. नवी मुंबई नगर निगम (NMMC) के आयुक्त कैलास शिंदे ने कहा, 'आज सुबह 13 आवासीय इकाइयों और तीन दुकानों वाली चार मंजिला इमारत ढह गई. मलबे में फंसे एक पुरुष और एक महिला को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.'
CSIR NET की परीक्षा मे सेंधमारी करने वाले 7 लोग अरेस्ट, रिमोट एक्सेस के जरिए करते थे कंप्यूटर हैक
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की मेरठ यूनिट ने 7 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर CSIR NET की ऑनलाइन परीक्षा मे सेंधमारी करते थे और उन्हें पास कराते थे. NSEIT द्वारा CSIR NET की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही थी. जिन लोगों को एसटीएफ ने अरेस्ट किया है उनमें 4 अभ्यर्थी भी शामिल हैं. आरोपी रिमोट एक्सेस के जरिये ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर सिस्टम को हैक करके सेंधमारी करते थे. इन गिरफ्तारियों के बाद एसटीएफ की टीम ने गिरोह से अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.
aajtak.in