हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में पुलिस ने दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ये कदम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उठाया. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. अमेरिका में भारतीय मूल की महिलाओं पर नस्लीय हमले का शर्मनाक मामला सामने आया है. अमेरिकन-मेक्सिन महिला ने टेक्सास की सड़कों पर घूम रही 4 भारतीय महिलाओं के साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि मारपीट करने के बाद गन दिखाकर उन्हें शूट करने की धमकी भी दी. पढ़िए शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
Sonali Phogat: सोनाली फोगाट के मर्डर का मकसद क्या? दो गिरफ्तारियों के बाद भी अनसुलझे हैं कई सवाल
हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में पुलिस ने दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ये कदम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उठाया. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. पुलिस ने इस मामले में फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया है. दोनों सोनाली फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे. भले ही गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया हो. लेकिन गोवा पुलिस का कहना है कि सोनाली के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान नहीं मिले हैं. इतना ही नहीं पोस्टमार्टम में मौत की वजह भी सामने नहीं आई है. ऐसे में सोनाली फोगाट की मौत कैसे हुई, अगर हत्या हुई तो किस वजह से की गई. ऐसे कई सवाल हैं, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी अनसुलझे हैं.
अमेरिका में भारतीयों पर नस्लीय हमला, 'I Hate Indians' कहकर 4 महिलाओं से मारपीट, गन दिखाकर धमकाया
अमेरिका में भारतीय मूल की महिलाओं पर नस्लीय हमले का शर्मनाक मामला सामने आया है. अमेरिकन-मेक्सिन महिला ने टेक्सास की सड़कों पर घूम रही 4 भारतीय महिलाओं के साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि मारपीट करने के बाद गन दिखाकर उन्हें शूट करने की धमकी भी दी. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मेक्सिको की पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बुधवार रात की है. टेक्सास के डेल्लास शहर में 4 भारतीय मूल की महिलाएं एक होटल में खाना खाने के बाद पार्किंग की तरफ जा रहीं थीं. तभी अचानक वहां एक मेक्सिकन-अमेरिकन मूल की महिला आ गई. महिला ने भारतीय महिलाओं को अपशब्द कहना शुरू कर दिए.
असम: अलकायदा से जुड़े 34 लोग गिरफ्तार, DGP बोले- मदरसों का हो रहा इस्तेमाल
असम पुलिस ने अलकायदा से जुड़े 34 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस का कहना है कि असम से बाहर, बांग्लादेश से पूरी साजिश रची जा रही है. राज्य के युवाओं को कट्टरता फैलाने के लिए उकसाया जा रहा है. हालांकि, इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा. असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंता (Bhaskar Jyoti Mahanta) ने कहा कि असम पुलिस ने अब तक अलकायदा से जुड़े 34 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा, असम पुलिस कट्टरता विरोधी उपायों को लागू कर रही है. उन्होंने कहा, राज्य में आतंकवादी समूहों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.
2007 गोरखपुर दंगा: योगी आदित्यनाथ के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट 2007 के गोरखपुर दंगों में सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य के खिलाफ कथित भड़काऊ भाषण के आरोप में मुकदमा चलाने की मंजूरी देने से इनकार करने वाली यूपी सरकार को चुनौती देने वाली याचिका पर आज अपना फैसला सुनाएगा. इस मामले में चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने 24 अगस्त को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.
Earthquake: जम्मू के कटरा से लेकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर तक कांपी धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके
aajtak.in