आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 अप्रैल 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में शनिवार को एक भीषण धमाका और आग लगने की घटना हुई है. उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की पहलगाम आतंकी हमले की तटस्थ जांच की पेशकश पर करारा जवाब दिया है. कैथोलिक चर्च के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार बड़े सम्मान और भावुक माहौल में हुआ. लंदन में भारतीय प्रदर्शनकारियों के सामने पाकिस्तानी डिप्लोमैट की घटिया करतूत सामने आई. राहुल गांधी ने हैदराबाद में कहा कि कुछ साल पहले कांग्रेस पार्टी खुद को पूरी तरह से फंसा और अलग-थलग महसूस कर रही थी.
ईरान के राजई बंदरगाह पर भीषण धमाका, अब तक 500 से ज्यादा घायल, VIDEO
ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में शनिवार को एक भीषण धमाका और आग लगने की घटना हुई है. इस ब्लास्ट में घायलों की संख्या बढ़कर 516 तक पहुंच गई है. ये जानकारी ईरान की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता बाबक यक्तापेरस्त ने दी. वहीं, प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने बताया कि धमाका काफी भयावह था. विस्फोट में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 516 हो गई है.
'जो पहले ही हम पर इल्जाम लगा चुका...', शहबाज शरीफ की जांच की पेशकश पर उमर अब्दुल्ला का वार
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की पहलगाम आतंकी हमले की तटस्थ जांच की पेशकश पर करारा जवाब दिया है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने पहले तो इस घटना को स्वीकार तक नहीं किया था और उलटे भारत पर इसे 'स्टेज' करने का आरोप लगाया था. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सबसे पहले, उन्होंने स्वीकार ही नहीं किया कि पहलगाम में कुछ हुआ है. पहले तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे भारत का हाथ है. जिन लोगों ने पहले हमारे खिलाफ ही आरोप लगाए उनके लिए इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.
वेटिकन में पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार... 54 वैश्विक नेताओं समेत दो लाख लोगों ने दी श्रद्धांजलि
कैथोलिक चर्च के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार बड़े सम्मान और भावुक माहौल में हुआ. शनिवार को पोप का अंतिम संस्कार वेटिकन सिटी में स्थित सेंट पीटर्स स्क्वायर में हुआ. पूरी दुनिया से करीब 2 लाख लोग, जिनमें राष्ट्राध्यक्ष, शाही परिवारों के सदस्य और आम श्रद्धालु इसमें शामिल थे. लाल रंग की ड्रेस पहने कार्डिनल्स ने सेंट पीटर बेसिलिका में ताबूत को उठाया और दोहरी लाइन बनाई. फिर ताबूत को चौक पर ले जाया गया. जैसे ही ताबूत को उठाकर सेंट पीटर्स स्क्वायर में लाया गया, भीड़ ने जोरदार तालियों से पोप को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर शुक्रवार को भारतीय मूल के सैकड़ों लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों की ओर गला काटने का इशारा करके आग में घी डालने का काम किया. पाकिस्तानी अधिकारी एक हाथ में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान का पोस्टर लिए हुए था और दूसरे हाथ चाय की कप लेकर प्रदर्शन कर रहे भारतीयों का मजाक उड़ाने की कोशिश की.
'नई राजनीति में विपक्ष से संवाद नहीं, उसे कुचलने का प्रयास...', हैदराबाद में बोले राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हैदराबाद में भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ साल पहले कांग्रेस पार्टी खुद को पूरी तरह से फंसा और अलग-थलग महसूस कर रही थी. उन्होंने कहा कि नई राजनीति जो आक्रामक है और जहां विपक्ष से संवाद नहीं बल्कि उसे कुचलने का प्रयास होता है, उसने हमारे सभी रास्ते बंद कर दिए. मीडिया और माहौल दोनों ने हमें स्वतंत्र रूप से काम करने की अनुमति नहीं दी.
aajtak.in