Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 मई की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 मई, 2025 की खबरें और समाचार: राजद प्रमुख लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. दिल्ली सरकार ने जूनियर इंजीनियर और पंप ऑपरेटर को निलंबित कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हार्वर्ड यह क्यों नहीं कह रहा है कि उनके लगभग 31% स्टूडेंट्स विदेशी देशों से हैं और फिर भी वे देश, जिनमें से कुछ अमेरिका के लिए बिल्कुल फ्रेंडली नहीं हैं.बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने कहा कि जब अमेरिका को सेंट मार्टिन द्वीप चाहिए था, तो मेरे पिता इसके लिए राजी नहीं हुए. रूस ने बीती रात यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 367 ड्रोन और मिसाइलें देश के विभिन्न शहरों पर दागी गईं.​​​​​​​

Advertisement
लालू यादव, तेजप्रताप यादव (PTI) लालू यादव, तेजप्रताप यादव (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

राजद प्रमुख लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. उन्होंने बीते दिन अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था. लालू यादव ने कहा, "लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है." दिल्ली में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. मिंटो ब्रिज जलमग्न हो गया, जिससे इलाके में जलभराव और आवाजाही बाधित हुई. जांच में पता चला कि जल निकासी के पंप समय पर चालू नहीं किए गए, जिससे स्थिति बिगड़ी. दिल्ली सरकार ने जूनियर इंजीनियर और पंप ऑपरेटर को निलंबित कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि हार्वर्ड यह क्यों नहीं कह रहा है कि उनके लगभग 31% स्टूडेंट्स विदेशी देशों से हैं और फिर भी वे देश, जिनमें से कुछ अमेरिका के लिए बिल्कुल फ्रेंडली नहीं हैं. ट्रंप ने आगे कहा, "हार्वर्ड के पास $52,000,000 हैं, इसका इस्तेमाल करें और फेडरेल गवर्नमेंट से पैसे देना जारी रखने के लिए कहना बंद करें!" बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने कहा कि जब अमेरिका को सेंट मार्टिन द्वीप चाहिए था, तो मेरे पिता इसके लिए राजी नहीं हुए. उन्हें अपनी जान देनी पड़ी और यही मेरी नियति थी. क्योंकि मेरे मन में कभी यह ख्याल नहीं आया कि सत्ता में बने रहने के लिए देश को बेच दिया जाए. राजधानी कीव में 11 लोग घायल हुए, जबकि खमेलनित्सकी में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. यह हमला शुक्रवार को हुए एक और बड़े ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल हमले के तुरंत बाद हुआ है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका की कमजोर प्रतिक्रिया की आलोचना की और रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की है. पढ़ें रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
 

Advertisement

1. लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप को 6 साल के लिए RJD से निकाला, कल ही रिलेशनशिप को लेकर किया था पोस्ट

राजद प्रमुख लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. उन्होंने बीते दिन अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था. तेजप्रताप यादव ने अपनी अनुष्का यादव नाम की गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर की थी. बाद में उन्होंने कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट रिवाइज किया और बाद में कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था. अब कार्रवाई करते हुए राजद प्रमुख ने कहा, "अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम हैं. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें."

2. बारिश से जलमग्न हुआ मिंटो ब्रिज, लापरवाही पर दिल्ली सरकार ने JE और पंप ऑपरेटर को सस्पेंड किया

Advertisement

मिंटो ब्रिज पर जलभराव मामले दिल्ली सरकार ने जूनियर इंजीनियर (जेई) और पंप ऑपरेटर को निलंबित किया है. जांच में ऐसा पाया गया कि समय रहते पंप नहीं चालू किया गया था इसलिए मिंटो ब्रिज जलमग्न हो गया. रविवार सुबह को ट्रैफिक बाधित हो गई थी, जिससे लोग काफी परेशान हुए.

3. 'हार्वर्ड के पास ₹4 अरब से ज्यादा फंड', अमेरिकी कोर्ट की रोक के बाद ट्रंप के तेवर गरम, मांगी 31% स्टूडेंट्स की डिटेल्स

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर हमला बोला है. ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में में पढ़ रहे लगभग 31 फीसदी विदेशी छात्रों की डिटेल्स मांगी है. यह तब है जबकि शुक्रवार को एक अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप प्रसाशन के कदम पर अस्थायी रोक लगाई थी. इसके बाद ट्रंप के बयान ने अमेरिका में हायर एजुकेशन और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में भारतीय छात्र भी शामिल हैं.

4. 'अमेरिका को बांग्लादेश बेच रहे हैं यूनुस, आतंकियों की मदद से हथियाई सत्ता', पूर्व पीएम शेख हसीना के गंभीर आरोप

बांग्लादेश में सियासी उथल-पुथल के बीच पूर्व बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर बड़ा आरोप लगाया है. शेख हसीना ने कहा कि यूनुस ने आतंकवादियों की मदद से बांग्लादेश की सत्ता हथियाई है और इनमें से कई आतंकी संगठन ऐसे हैं जिनपर अंतरराष्ट्रीय बैन लगा हुआ है. अपनी फेसबुक पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि यूनुस ने सत्ता हथियाने के लिए प्रतिबंधित लोगों की मदद ली है, जिनसे अब तक हमने बांग्लादेश के नागरिकों की रक्षा की थी. सिर्फ एक आतंकवादी हमले के बाद हमने सख्त कदम उठाए. कई लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन अब बांग्लादेश की जेलें खाली हैं.

Advertisement

5. सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से अटैक, कीव तक पहुंची आंच, 13 मौतें... यूक्रेन पर रूस का बड़ा हवाई हमला

रूस ने बीती रात यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 367 ड्रोन और मिसाइलें देश के विभिन्न शहरों पर दागी गईं. इस भीषण हमले में 13 लोगों की जान चली गई, जिनमें जाइटॉमिर में तीन बच्चे भी शामिल हैं. कई दर्जन लोग घायल हुए हैं. हमले की चपेट में कीव, खारकीव, मायकोलाइव, टर्नोपिल और खमेलनित्सकी जैसे बड़े शहर आए. इसे अब तक का युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला माना जा रहा है. यूक्रेन की वायु सेना ने 266 ड्रोन और 45 मिसाइलें मार गिराईं, लेकिन इसके बावजूद कई अपार्टमेंट इमारतों और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement