अमेरिका ने अपनी प्रसिद्ध जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइलों को भारत में बनाने की पेशकश की है. भारतीय सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों देश साथ मिलकर इस अत्याधुनिक मिसाइल का भारत में उत्पादन करने पर विचार कर रहे हैं. आज 25 जून है, आज के ही दिन 1975 को देश में आपातकाल लगा था. इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने इमरजेंसी की घोषणा की थी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के प्रेम नगर में आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ है. इलाके में स्थित एक घर में आग लगने से परिवार के चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है. पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइल के भारत में उत्पादन को लेकर अमेरिका और भारत के बीच डील फाइनल होने के बाद ही जॉइंट वेंचर के पार्टनर को लेकर निर्णय होगा. भारतीय सेना कंधे पर रखकर दागी जाने वाली एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों की अपनी आवश्यकताओं का पूरा करने के लिए काम कर रही है, लेकिन पिछले एक दशक से उसके प्रयासों को सफलता नहीं मिल पाई है.
आज 25 जून है, आज के ही दिन 1975 को देश में आपातकाल लगा था. इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने इमरजेंसी की घोषणा की थी. यह पहली बार नहीं था जब देश में इमरजेंसी लगाई गई थी. 1975 में तीसरी बार इसकी घोषणा हुई. आइए जानते हैं कब-कब देश में आपातकाल लगा और क्यों इसकी घोषणा की गई.
3. दिल्ली: इनवर्टर में लगी आग पूरे घर में फैली, हादसे में माता-पिता और 2 जवान बेटों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के प्रेम नगर में आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ है. इलाके में स्थित एक घर में आग लगने से परिवार के चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, पहले घर में लगे इन्वर्टर में आग लगी, इसके बाद आग की लपटें सोफे तक पहुंचीं और देखते ही देखते पूरे घर में धुआं फैल गया.
देशभर में लगभग सभी इलाकों में लू से रहात मिल गई है और हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मॉनसून भी देश के आधे से ज्यादा हिस्से को कवर कर चुका है. हालांकि देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को अभी भी मॉनसून का इंतजार है लेकिन इससे पहले ही यहां बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे मौसम में राहत बनी हुई है.
5. क्या होती है फ्रंट रनिंग? जिसे लेकर SEBI ने लिया क्वांट MF पर एक्शन... ये शेयर धड़ाम
मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) पर सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी तक हुई है. इस एक्शन का असर सोमवार को बाजार खुलते ही उन शेयरों पर दिखाई दिया है, जिनमें क्वांट एमएफ की बड़ी हिस्सेदारी है और ये भरभराकर टूटे हैं.
aajtak.in