आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के सांसद रवि किशन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के अंतिम सत्र में टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट लग गई. इन खबरों के अलावा, ब्रिटेन के PM कीएर स्टार्मर ने कहा है कि भारत के साथ होने वाला ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता ब्रिटेन के लिए एक बड़ी जीत है. पढ़ें गुरुवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
गोरखपुर में बीजेपी सांसद रवि किशन ने नाले के ऊपर बनाया घर, सीएम योगी बोले-मशीन सब पकड़ लेती है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 177 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि स्थानीय भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले के ऊपर मकान बना लिया है.
IND vs ENG: भारत को बड़ा झटका, ऋषभ पंत के पैर में लगी चोट, अस्पताल ले जाया गया
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के अंतिम सत्र में भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स की गेंद पर पैर में गंभीर चोट लगी, जिसके बाद ऋषभ पंत को अस्पताल ले जाया गया.
ब्रिटेन के PM कीएर स्टार्मर ने कहा है कि भारत के साथ होने वाला ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता ब्रिटेन के लिए रोजगार और आर्थिक विकास के लिहाज से एक बड़ी जीत है.
Weather Today: दिल्ली में बाढ़ का खतरा! हरियाणा से केरल तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर का मौसम
यमुना नदी के जलस्तर में आई बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच, हथिनीकुंड बैराज से 67 हजार क्यूसेक पानी दिल्ली की ओर छोड़ दिया गया है और 2 दिन में ये राजधानी पहुंच सकता है.
चंदन मिश्रा को शूटर्स ने मारी थीं 28 गोलियां, वीडियो वायरल हुआ तो बाल कटा तौसीफ ने बदल लिया था लुक
बिहार के पटना स्थित पारस अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का मामला चर्चा में बना हुआ है. इस हत्याकांड में पुलिस रिमांड पर लिए गए शूटर तौसीफ बादशाह ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
भारत के साथ सभी मुद्दों को सुलझाना चाहता है पाकिस्तान, शहबाज बोले- हम बातचीत को तैयार
पाकिस्तान के PM शहबाज़ शरीफ ने कहा कि उनका मुल्क भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए 'गंभीर और सार्थक बातचीत' के लिए तैयार है.
रूस-यूक्रेन के बीच 7 हफ्तों में पहली बार हुई शांति वार्ता, पुतिन पर बढ़ रहा ट्रंप का दबाव
रूस और यूक्रेन के वार्ताकारों ने इस्तांबुल में सात हफ्तों में पहली बार शांति वार्ता की. ये वार्ता ऐसे समय में हुई जब ट्रंप ने मॉस्को पर दबाव बना रखा है कि वो जल्द कोई समझौता करे, नहीं तो कड़े नए प्रतिबंधों का सामना करे.
2026 में कब होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं? UPMSP ने जारी किया एकेडमिक शेड्यूल
आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यूपी बोर्ड 2026 की परीक्षाएं फरवरी 2026 में और कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में आयोजित किए जाएंगे. वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों के साथ, बोर्ड ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का बड़ा एक्शन, पंचकूला के दो अस्पतालों की 127 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में हरियाणा के पंचकूला स्थित दो अस्पतालों की 127.33 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. इन दोनों अस्पतालों में पूर्व राज्यसभा सांसद कनवर दीप सिंह के बेटे करण दीप सिंह की हिस्सेदारी है.
IND vs ENG: मैनचेस्टर में यशस्वी जायसवाल ने हासिल की खास उपलब्धि, इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन भी पूरे
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले 20वें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस रिकॉर्ड को उन्होंने महज़ 7वें मैच और 16वीं पारी में पूरा कर लिया.
aajtak.in