भारत के साथ सभी मुद्दों को सुलझाना चाहता है पाकिस्तान, शहबाज बोले- हम बातचीत को तैयार

भारत ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा.

Advertisement
एक बयान में शहबाज ने कहा कि वह भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत को तैयार हैं. (File Photo) एक बयान में शहबाज ने कहा कि वह भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत को तैयार हैं. (File Photo)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि उनका मुल्क भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए 'गंभीर और सार्थक बातचीत' के लिए तैयार है. शहबाज शरीफ ने यह टिप्पणी ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट से मुलाकात के दौरान की, जिन्होंने इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री आवास पर उनसे मुलाकात की. 

क्या बोले शहबाज शरीफ?

यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया की क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा हुई.

Advertisement

बयान के मुताबिक, 'पाक पीएम ने पाकिस्तान-भारत टकराव के दौरान तनाव कम करने में ब्रिटेन की भूमिका की सराहना की और कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों पर गंभीर और सार्थक बातचीत के लिए तैयार है.'

सिर्फ पीओके की वापसी और आतंकवाद पर बात करेगा भारत

भारत ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था. इन हमलों के चलते चार दिनों तक भारी संघर्ष चला, जो 10 मई को सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के आपसी समझौते के साथ समाप्त हुआ.

भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा.

ब्रिटेन ने फिर से शुरू कीं PIA की उड़ानें

Advertisement

इसके अलावा शहबाज ने यूके सरकार की ओर से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की उड़ानें फिर से शुरू करने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे ब्रिटेन में बसे पाकिस्तानी समुदाय को राहत मिलेगी और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध मजबूत होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement