देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करने वाली हैं. देश इस बजट को आस भरी निगाह से देख रहा है, जिस बात पर सबकी निगाह टिकी है वो है कि टैक्स स्लैब (Tax Slab) में क्या कोई बदलाव होगा. खासकर के देश का बड़ा तबका जिसे मिडिल क्लास कहते हैं, उसे 2024 को बजट से बहुत उम्मीद हैं. ये बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. पढें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है, 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है, साथ ही सेक्शन 80C में भी सरकार 10 साल के बाद बदलाव कर सकती है.
इस बार के बजट में कई खास ऐलान होने की संभावना है, क्योंकि भाजपा ने इस बार गठबंधन में सरकार बनाई है. ऐसे में NDA सरकार का फोकस सभी वर्ग को खुश करने का होगा. मिडिल क्लास, गरीब परिवारों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए खास ऐलान की उम्मीद है.
3)- Stock Market On Budget Day: आज शेयर बाजार में क्या हो सकता है... ये तीन अनुमान, पहला संकेत ग्रीन
पूरे देश की निगाहें आज पेश होने वाले आम बजट पर टिकी हुई हैं और शेयर बाजार पर भी बजट में किए जाने वाले ऐलानों का असर देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी दिन Sensex और Nifty दोनों इंडेक्स लाल निशान पर क्लोज हुए थे.
4)- UP: पार्टी के सांसद-विधायकों ने नहीं दिया साथ तो बीजेपी नेता ने किया इस्लाम धर्म अपनाने का ऐलान
उत्तर प्रदेश के बरेली में उस वक्त राजनीतिक हलचल मच गई जब एक बीजेपी नेता ने सार्वजनिक तौर पर इस्लाम धर्म अपना लेने का ऐलान कर दिया. दरअसल बरेली के भाजपा महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल का शस्त्र लाइसेंस डीएम ने निरस्त कर दिया था जिसके बाद मदद मांगने पर भी पार्टी और प्रशासन ने उनकी सहायता नहीं की.
5)- मॉनसून बना आफत! महाराष्ट्र-गुजरात में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, जानें देशभर के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जुलाई को मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, ओडिशा और गोवा के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली में 23 और 24 जुलाई को तेज बारिश होने की संभावना है.
aajtak.in