तारीख 7 अक्टूबर 2023... जगह गाजा पट्टी... दिन शनिवार... ये वही दिन था जब आतंकी गुट हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. जवाब में इजरायल ने भी हमास पर हमला बोल दिया. मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सिंधिया स्कूल के एक कार्यक्रम में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी ओर उनके समर्थक नेताओं का टिकट कट गया. सीमा पर चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अमेरिकी रक्षा विभाग विभाग पेंटागन की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.
जंग के बीच 'धर्मसंकट' में ईरान, जानें इजरायल के खिलाफ क्यों ढीले पड़े तेवर
तारीख 7 अक्टूबर 2023... जगह गाजा पट्टी... दिन शनिवार... ये वही दिन था जब आतंकी गुट हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. जवाब में इजरायल ने भी हमास पर हमला बोल दिया. दोनों तरफ से गोलाबारी और रॉकेट अटैक का सिलसिला शुरू हुआ. समय के साथ बढ़ी तल्खियां, मरने वालों का आंकड़ा और अपने-अपने पक्ष का समर्थन करने वाले देशों का दायरा.
MP: इधर स्टेज पर डांस कर रहे थे सिंधिया, उधर कट गए 2 कट्टर समर्थकों के टिकट
मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सिंधिया स्कूल के एक कार्यक्रम में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी ओर उनके समर्थक नेताओं का टिकट कट गया. बीजेपी ने प्रत्याशियों की अपनी पांचवीं सूची जारी करते हुए सिंधिया समर्थकों के टिकट काट दिए. जिनके टिकट काटे गए हैं उनमें एक मंत्री भी शामिल हैं. दरअसल शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर किले पर स्थित सिंधिया स्कूल का 125वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
'कांग्रेस की लंका गदा से ध्वस्त कर दूंगा...', बोले शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की जुबान तल्ख होती जा रही है. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब कांग्रेस की लंका ध्वस्थ करने की बात कह रहे हैं. शिवराज का कहना है कि वो हनुमान बनकर कांग्रेस की लंका ध्वस्त कर देंगे.
Sariya Price: औंधे मुंह गिरा सरिया का दाम, कानपुर से दिल्ली तक हो गया इतना सस्ता!
अपने घर का सपना हर कोई देखता है, लेकिन इस सपने को पूरा करना महंगा सौदा हो गया है. House Construction की गिनती आज सबसे महंगे कामों में की जाती है. अपने सपनों का आशियाना तैयार करने के लिए पहले लाखों खर्च कर जमीन खरीदनी होती है और फिर उस पर मोटी रकम खर्च करके मन मुताबिक कंस्ट्रक्शन कराना होता है.
सीमा पर चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अमेरिकी रक्षा विभाग विभाग पेंटागन की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि चीन ने भारत से सटी एलएसी पर 2022 में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य किए और अपनी सेना की तैनाती को भी बढ़ा दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच चीन ने डोकलाम के पास नई सड़कें, बंकर, पैंगोंग झील पर एक दूसरा पुल और एलएसी के पास एक दोहरे उद्देश्य वाला हवाई अड्डा और कई हेलीपैड तैयार किए हैं.
aajtak.in