Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 20 मई 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान आज 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं. केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की है.

Advertisement
आजम खान 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए आजम खान 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान आज 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं. केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई  (CBI) ने लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2259 केस दर्ज किए गए हैं. पढ़िए शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

Azam Khan Release LIVE: 27 महीने बाद आजम खान जेल से रिहा, मिलने पहुंचे शिवपाल, अखिलेश ने ट्वीट से किया स्वागत

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान आज 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए. वे सीतापुर जेल में बंद थे. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, आजम खान के दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब उन्हें लेने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे. आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को अंतरिम जमानत दे दी थी. शाम 5.30 बजे तक आजम की रिहाई के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी जेल तक नहीं पहुंच पाई थी, इसलिए वे कल रिहा नहीं हो पाए थे. 
 

लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर छापे, करप्शन केस में CBI का एक्शन, राबड़ी-मीसा के घर पर भी रेड

केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई  (CBI) ने लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है. सीबीआई ने ये कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की है. दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
 

Advertisement

'झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं', आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव ने किया ये ट्वीट

27 महीने बाद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए. वे सीतापुर जेल में बंद थे. आजम खान के दोनों बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब उन्हें लेने पहुंचे. इतना ही नहीं प्रसपा नेता शिवपाल यादव ने भी सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात की. हालांकि, इस दौरान सपा का कोई बड़ा नेता उनके स्वागत में नहीं पहुंचा. हालांकि, आजम खान की रिहाई पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया.
 

ज्ञानवापी विवाद पर क्या कहते हैं बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे हाजी महबूब?

वाराणसी के ज्ञानवापी और मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद का मामला कोर्ट में है. ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में शिवलिंग मिलने का दावा हिंदू पक्ष की ओर से किया गया है. इस दावे को लेकर एक तरफ सियासत गर्म है तो दूसरी तरफ बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार भी एक्टिव होते नजर आ रहे हैं. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस में बाबरी के पक्षकार रहे हाजी महबूब ने अब ज्ञानवापी केस को लेकर बयान दिया है.
 

Covid Cases In India: देशभर में कोरोना से 20 मरीजों की मौत, 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा केस मिले

Advertisement

कोरोना संक्रमण के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2259 केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि ये आंकड़ा पिछले दिन से कम है. लेकिन कोविड से होने वाली मौतें अभी भी डरा रही हैं. दरअसल कोविड-19 ने पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की जान ले ली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement