उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए वीभत्स डबल मर्डर के मामले को लेकर बवाल जारी है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले बच्चों की मां से मदद मांगी थी. वहीं, इस बीच यूपी की राजनीति में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या वरुण गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा लोकसभा चुनाव का टिकट देगी? पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. 'पत्नी बीमार है, 5000 रुपये दे दीजिए', बदायूं में डबल मर्डर से पहले बच्चों की मां से मांगी थी मदद
बदायूं में डबल मर्डर के आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले बच्चों की मां से आर्थिक मदद मांगी थी. आरोपी ने कहा था कि उसकी पत्नी बीमार है, इसलिए उसे पांच हजार रुपये दे दीजिए. हालांकि पति से फोन पर बात करने के बाद उन्होंने साजिद को रुपये दे दिए थे.
यूपी की पीलीभीत सीट के लिए पहले चरण में वोटिंग होनी है. इसके लिए आज से नॉमिनेशन शुरू होने जा रहे हैं. लेकिन अब तक बीजेपी और सपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इस सीट से वरुण गांधी सांसद हैं. पिछले कुछ साल से वो राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हैं. वरुण की नाराजगी सार्वजनिक है.
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. पहले चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. लेकिन बिहार में अब तक महागठबंधन के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं हो पाया है. इसकी एक बड़ी वजह नए राजनीतिक समीकरणों को भी माना जा रहा है. आरजेडी हाईकमान अपने कुनबे को बढ़ाने और सीटों पर सामंजस्य के लिए लगातार बैठकें कर रहा है. मंगलवार शाम जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मिलने पहुंचे. यहां पप्पू ने लालू और तेजस्वी से मुलाकात की और लंबी बातचीत हुई.
4. PAK: 'प्रेसिडेंशियल इम्युनिटी' पाकर करप्शन केस से बच गए जरदारी, सरकारी खजाने से डकार गए थे 3.7 अरब
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भ्रष्टाचार के एक मामले में मुकदमे से छूट मिल गई है. जरदारी के वकीलों ने अपील की थी कि चूंकि उनके मुवक्किल अब राष्ट्रपति हैं, ऐसे में उन्हें इस मामले से छूट मिलनी चाहिए. जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के इस मामले को 'पार्क लेन रेफरेंस' के तौर पर जाना जाता है. आरोप है कि उन्होंने अपनी फ्रंट कंपनियों को लोन दिलाने के लिए अधिकारियों को प्रभावित करने की कोशिश की और बाद में उस पैसे का दुरुपयोग किया.
ब्रिटेन के सोशल मीडिया में इन दिनों राजपरिवार के एक सदस्य के कथित अफेयर को लेकर चर्चा जोरों पर है. चर्चा ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और ब्रिटिश मॉडल सारा रोज हैनबरी को लेकर है. दरअसल, जनवरी में पेट की सर्जरी के बाद प्रिंस विलियम की पत्नी और वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन लगातार ब्रिटिश शाही परिवार के साथ नजर नहीं आ रहीं. इसके बाद ही प्रिंस विलियम के अफेयर की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है.
aajtak.in