Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 2 जुलाई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर 90 करोड़ देकर 2000 करोड़ की संपत्ति हड़पने का साजिश का आरोप लगाया. वहीं, बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को अवमानना मामले में 6 महीने जेल की सजा हुई है.

Advertisement
ईडी ने सोनया-राहुल पर लगाए गंभीर आरोप ईडी ने सोनया-राहुल पर लगाए गंभीर आरोप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर 90 करोड़ देकर 2000 करोड़ की संपत्ति हड़पने का साजिश का आरोप लगाया. वहीं, बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को अवमानना मामले में 6 महीने जेल की सजा हुई है. इनके अलावा मॉर्गन स्टेनली की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कमिटी ने भारत को सबसे तेज़ बढ़ती अर्थव्यवस्था बताया है. पढ़ें बुधवार शाम की 10 बड़ी खबरें. 

Advertisement

'90 करोड़ देकर 2000 करोड़ की संपत्ति हड़पने की साजिश', नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल पर ईडी का आरोप

दिल्ली की एक विशेष अदालत में बुधवार को नेशनल हेराल्ड मामले में सुनवाई हुई. ईडी ने बताया कि यंग इंडिया नाम की नई कंपनी को बस इसलिए बनाया गया ताकि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की करोड़ों की संपत्ति को बस चंद पैसों में हथिया लिया जाए. 

बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना को 6 महीने की सजा, इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल का फैसला

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत की अवमानना मामले में 6 महीने की सज़ा सुनाई गई है. ये फ़ैसला जस्टिस मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा मोजुमदार की अध्यक्षता वाली इंटरनेशनल क्राइम ट्राइब्यूनल-1 की बेंच ने सुनाया. 

'सबसे तेज दौड़ती रहेगी इंडियन इकोनॉमी...', इस विदेशी एजेंसी को भारत पर भरोसा, चीन-US को चेतावनी

Advertisement

मॉर्गन स्टेनली की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कमिटी ने भारत को सबसे तेज़ बढ़ती अर्थव्यवस्था बताया है. कहा गया है कि ग्लोबल मंदी के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूती से आगे बढ़ेगी. मॉर्गन स्टेनली ने भारत की नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ रेट में 2025 की चौथी तिमाही में 5.9% और FY26 में 6.4% जीडीपी ग्रोथ का अनुमान जताया गया है.

AAP के 'गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान' का आगाज, केजरीवाल बोले- 2027 में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में संगठनात्मक विस्तार के तहत मंगलवार को अहमदाबाद से 'गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान' की शुरुआत की. यह अभियान 2027 विधानसभा चुनावों की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है.  

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपियों को जमानत, करीब डेढ़ साल बाद आएंगे जेल से बाहर

संसद सुरक्षा में सेंध लगाने वाले नीलम आज़ाद और महेश कुमावत को दिल्ली हाईकोर्ट ने करीब डेढ़ साल बाद जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. ये दोनों 13 दिसंबर 2023 को विज़िटर गैलरी से कूदकर सदन में घुसे थे और पीले धुएं वाला केन चलाया था.  

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप में होगी भ‍िड़ंत, तारीख आई सामने... इस व‍िदेशी वेन्यू पर मुकाबला

एशिया कप 2025 का आयोजन 4 या 5 सितंबर से 21 सितंबर तक हो सकता है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच 7 सितंबर को दुबई में खेला जा सकता है, जहां हाल ही में दोनों टीमों की भिड़ंत ICC चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में हुई थी. भारत-पाकिस्तान मुकाबले के यूएई में होने की सबसे ज़्यादा संभावना है.

Advertisement

नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को WhatsApp पर जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को व्हाट्सऐप पर जान से मारने की धमकी मिली है. पार्टी कार्यकर्ता शेख परवेज की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है. आजाद को धमकी पार्टी के हेल्पलाइन नंबर पर भेजी गई थी, जिसमें 10 दिन में हत्या की बात लिखी थी. 

Swiggy ने लॉन्च किया 99 Store, 175 से ज्यादा शहरों में मिलेगी सर्विस, जानिए क्या है खास

फूड डिलिवरी कंपनी Swiggy ने 99 स्टोर नाम से नई सर्विस लॉन्च की है, जिसके तहत 99 रुपये में सिंगल सर्व मील ऑफर किया जा रहा है. यह सर्विस बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ समेत 175 से ज़्यादा शहरों में शुरू हुई है.  

IND vs ENG, 2nd Test: साई-शार्दुल और बुमराह की प्लेइंग 11 से हुई छुट्टी, इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका

तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज़ 2025 का दूसरा टेस्ट बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी दी. बुमराह, साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर बाहर हुए, जबकि वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी और आकाश दीप को मौका मिला है.

मिडिल क्लास को मिलेगी अब GST से राहत! 12% स्लैब खत्म कर 5% में लाने की तैयारी में सरकार

Advertisement

जीएसटी को लेकर सरकार की बड़ी प्लानिंग है. मिडिल क्लास और लोअर इनकम ग्रुप को राहत देने के लिए GST दरों में कटौती की जा सकती है. केंद्र सरकार 12 फ़ीसदी स्लैब को 5 फ़ीसदी में लाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. ऐसा होने से ज़रूरी सामानों की क़ीमतों में गिरावट आएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement