अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में आम आदमी पार्टी के संगठनात्मक विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को अहमदाबाद से 'गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान' का औपचारिक शुभारंभ किया. यह अभियान आगामी 2027 विधानसभा चुनावों की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है.
कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने विसावदर उपचुनाव में मिली जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि ये कोई मामूली जीत नहीं है, भगवान और जनता ने एक बड़ा संदेश दिया है कि अब गुजरात में बदलाव तय है.
केजरीवाल के निशाने पर रही भाजपा और कांग्रेस
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में पिछले 30 सालों से भाजपा सत्ता में है, लेकिन उसने राज्य का बेड़ा गर्क कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि गांवों में घंटों बिजली जाती है, सड़कों की हालत इतनी खराब है कि 100 किमी का सफर तय करने में 3.5 घंटे लगते हैं. राजकोट एयरपोर्ट से जुनागढ़ 125 किमी है, पर मुझे पहुंचने मे 3.5 घंटे लगे यानी कि 35 की स्पीड से गाड़ी चल रही थी. ये हाल है सड़कों का.
उन्होंने बाढ़ की स्थिति का ज़िक्र करते हुए कहा, "सूरत और वडोदरा में जो हालात बने, वो प्राकृतिक नहीं बल्कि सरकारी भ्रष्टाचार और बिल्डरों को दी गई जमीन की देन हैं. सीआर पाटिल और हर्ष संघवी खुद सूरत में रहते हैं, लेकिन उनके घरों में पानी नहीं घुसता, यह एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. मनरेगा में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया, पेपर लीक होते हैं. कांग्रेस उनकी (बीजेपी) जेब में है, इसलिए ये 30 साल तक सत्ता में रहे.
AAP को बताया युवाओं की पार्टी
केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी अब गुजरात की जनता के लिए एक मजबूत विकल्प बन चुकी है. उन्होंने कहा कि हम रिश्तेदारों को टिकट नहीं देते, युवाओं को मौका देंगे. अगर आप किसी भी पार्टी में हैं और देश-गुजरात की तरक्की चाहते हैं तो AAP में शामिल हो जाइए.
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा, “गुजरात की सत्ता अब जनता के हाथों में आनी चाहिए. 2027 में AAP की सरकार बनेगी और 5 साल में हम वो विकास करके दिखाएंगे, जो 30 साल में भाजपा और कांग्रेस नहीं कर पाए. गुजरात की 7 करोड़ जनसंख्या तक हम पहुंचेंगे. एक-एक घर मे 5-5 बार जाएंगे.”
संगठन की मजबूती के लिए जुटे दिग्गज नेता
अहमदाबाद में हुए इस अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम में AAP के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे. इसमें गुजरात प्रभारी गोपाल राय, सह प्रभारी गुलाबसिंह यादव, संगठन मंत्री मनोज सोरठिया, प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी, विधायक चैतर वसावा, हेमंत खवा और हाल ही में विसावदर उपचुनाव जीतने वाले गोपाल इटालिया शामिल रहे.
कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया गया कि यह सदस्यता अभियान पूरे राज्य में चलाया जाएगा, जिसमें हर घर तक पहुंचने और हर व्यक्ति को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
ब्रिजेश दोशी