Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 नवंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: दिल्ली-NCR में जहरीली हवा से हालत खराब हो गई है और धुंध से विजिबिलिटी भी घट गई है. खतरनाक स्थिति के बाद यहां GRAP-4 लागू किया गया है. शरद पवार ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वो बगावत करने वालों को बुरी तरह से हराएं.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण इस सीजन में अब तक के सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली में विजिबिलिटी भी कम हुई है. एनसीपी (SP) सुप्रीमो शरद पवार ने रविवार को अपने विरोधियों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वो किसी से भी पंगा ले लें लेकिन मुझसे नहीं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन दो दिन तक चलेगा. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने देश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यकों को लेकर बेवजह डर फैलाया जा रहा है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

इस सीजन की सबसे जहरीली हवा में आज सुबह सांस ले रही है दिल्ली, AQI Severe Plus कैटेगरी में पहुंचा,GRAP 4 लागू
दिल्ली की हवा इस मौसम में अपने सबसे खराब स्तर पर पर पहुंच चुकी है. इस सीजन में पहली बार दिल्ली के लोग सबसे जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. सुबह सबसे जह सोमवार सुबह 6 बजे औसत AQI 481 पर था और सभी जगहों पर "गंभीर प्लस" श्रेणी (450+) में है. सुबह-सुबह एनसीआर के अधिकांश इलाके स्मॉग की चादर में लिपटे हुए नजर आए हैं.दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में जहां औसत एक्यूआई 481 रहा है वहीं नोएडा में 384, गाजियाबाद में 400, गुरुग्राम में 446 और फरीदाबाद एक्यूआई 320 रहा है.

'किसी से भी पंगा ले लो, लेकिन मुझसे नहीं...', गरजे 83 साल के शरद पवार, बोले- बगावत करने वालों को बुरी तरह हराएं 
एनसीपी (SP) सुप्रीमो शरद पवार ने रविवार को अपने विरोधियों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वो किसी से भी पंगा ले लें लेकिन मुझसे नहीं. पवार ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि अजित पवार के नेतृत्व में बगावत करने वालों को न केवल हराएं बल्कि उन्हें बुरी तरह से हराएं.सोलापुर जिले के माधा में एक रैली को संबोधित करते हुए पवार ने दलबदल के एक प्रकरण को याद किया, जिसके कारण उन्हें लगभग पांच दशक पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद गंवाना पड़ा था और अपने दृढ़ संकल्प की बदौलत उन्होंने बाद में उन सभी को परास्त किया गया जिन्होंने उनके साथ विश्वासघात किया था.

Advertisement

204 खिलाड़ियों पर बरसेंगे 641 करोड़ रुपये... जानिए IPL नीलामी में कौन सी टीम बिगाड़ेगी खेल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का मंच सजकर तैयार हो चुका है. इस बार यह मेगा नीलामी दो दिनों तक चलेगी. खिलाड़ियों की बोली सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को लगेगी. नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगी.इस ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रज‍िस्टर्ड कराया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. यानी IPL ने इन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है.

शेयर बाजार कब संभेलगा... अमेरिका से बुरी खबर, क्या महाराष्ट्र चुनाव बड़ा ट्रिगर? 
शेयर बाजार (Stock Market) में लंबे समय से गिरावट का सिलसिला जारी है. बीते सप्ताह को बाजार में बड़ी गिरावट आई थी और आखिरी दो कारोबारी दिनों में निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए. आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी ये गिरावट जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं और ग्लोबल मार्केट्स का मूड खराब नजर आ रहा है. एक ओर जहां अमेरिकी शेयर बाजार में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शुरू हुई रैली पर ब्रेक लगा नजर आया है, तो Gift Nifty भी सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा घरेलू मार्केट पर 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली का असर भी दिख सकता है.

Advertisement

'हिंदुओं पर हिंसा का बढ़ा-चढ़ाकर किया गया प्रचार', अंतरिम सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बोले बांग्लादेश के चीफ मोहम्मद यूनुस 
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने देश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि धार्मिक अल्पसंख्यकों को लेकर बेवजह डर फैलाया जा रहा है.मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर देश की आवाम के नाम एक टेलीविजन संदेश में कहा कि उनकी सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले से जुड़ी हर घटना की जांच कर रही है. हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं ताकि सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि देश का प्रत्येक नागरिक इस हिंसा का शिकार ना हो. हम इसे लेकर प्रयास करते रहेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement