पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर ईरान के अटैक के बाद अब पाकिस्तान की मीडिया ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने भी ईरान के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. वहीं, अमेरिका ने दावा किया है कि Yemen में हूती विद्रोहियों के ठिकाने पर फिर की बमबारी की गई है. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. Pakistan ने Iran में किया अटैक, Airstrike के जवाब में कई आतंकी ठिकानों पर हमले का किया दावा
ईरान द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. अब पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने ईरान में कई आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है. यह हमला कब और कहां पर किया गया, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
2. US ने Yemen में Houthi ठिकानों पर फिर की बमबारी, 'Jenko Picardy' पर Drone Attack का लिया बदला
अमेरिका ने बुधवार को यमन में हूती ठिकानों पर फिर से हमले किए. अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर रॉयटर्स को इस बारे में जानकारी दी. हालांकि, कितने ठिकानों पर हमले किए गए और कितनी मिसाइलें दागी गईं, इस बारे में उन्होंने कुछ विवरण साझा नहीं किया. अमेरिका ये हमले हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाए जाने के बाद जवाबी कार्रवाई के रूप में कर रहा है.
3. रामलला के सिपाही: दक्षिण भारतीय अफसर जो राम की मूर्ति न हटाने को लेकर नेहरू-पंत से भिड़ गया
राम मंदिर विध्वंस से लेकर राम मंदिर निर्माण तक का 495 साल का इतिहास अनेक संघर्ष और कुर्बानियों की कहानियां समेटे है. 'रामलला के सिपाही' शृंखला में आज पढ़ेंगे उस अफसर की कहानी, जिसने रामलला की खातिर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लोहा लिया. बाद में इसी अफसर को जनता ने सिर आंखों पर बैठाकर सांसद बना दिया.
4. रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शतक... मैच और सुपर ओवर दोनों टाई, सांस रोक देने वाले मैच में ऐसे जीता भारत
भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. शतक लगाने वाले रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. दोनों टीमों के बीच बुधवार को बेंगलुरु में खेला गया सीरीज का तीसरा मैच टाई रहा था. दोनों टीमों ने बराबर 212 रन बनाए. फिर सुपर ओवर भी टाई हुआ. फिर दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की.
5. Thailand की Fireworks Factory में भीषण विस्फोट, 23 लोगों की मौत
थाईलैंड की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के कारण 23 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों ने बताया कि उन्हें फैक्ट्री में कोई भी जीवित नहीं मिला. धमाका थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से करीब 60 मील उत्तर पश्चिम में स्थित बुरी प्रांत में हुआ. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है.
aajtak.in