Thailand की Fireworks Factory में भीषण विस्फोट, 23 लोगों की मौत

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से करीब 60 मील उत्तर पश्चिम में स्थित बुरी प्रांत में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है.

Advertisement
Thailand Explosion (Photo: Sky News) Thailand Explosion (Photo: Sky News)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

थाईलैंड की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के कारण 23 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों ने बताया कि उन्हें फैक्ट्री में कोई भी जीवित नहीं मिला. धमाका थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से करीब 60 मील उत्तर पश्चिम में स्थित बुरी प्रांत में हुआ. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है. 

Advertisement

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके के बाद काफी दूर तक काले धुंए का गुबार देखा गया. दरअसल, फरवरी के महीने में पड़ने वाला चीनी नव वर्ष थाइलैंड में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान थाई लोग जमकर आतिशबाजी करते हैं. इसलिए थाइलैंड में इस समय आतिशबाजी की डिमांड काफी ज्यादा रहती है.

पीएम को फोन पर दी गई जानकारी

बता दें कि थाइलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन इन दिनों वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की बैठक के लिए स्विट्जरलैंड में हैं. विस्फोट की जानकारी उन्हें क्षेत्रीय पुलिस कमांडर ने फोन पर दी. कमांडर ने पीएम को बताया कि धमाके के वक्त फैक्ट्री में 20 से 30 कर्मचारी थे, अभी तक रेस्क्यू के दौरान एक भी कर्मचारी नहीं मिल सका है.

एक साल पहले भी हुआ था विस्फोट

Advertisement

जानकारी के मुताबिक करीब एक साल पहले ही दक्षिणी थाईलैंड में पटाखे के गोदाम में बड़ा विस्फोट हुआ था. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस विस्फोट के बाद इतना ज्यादा नुकसान इसलिए हुआ था, क्योंकि धमाके वाली जगह के आसपास आवासीय इलाका था. विस्फोट के कारण 500 मीटर के दायरे में करीब 100 घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement