Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 फरवरी 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सूबे के डिफेंस कॉरिडोर में बनी तोपें गरजीं तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. वहीं, निक्की यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक निक्की यादव और साहिल ने अक्टूबर 2020 में ही नोएडा के एक मंदिर में शादी कर ली थी.

Advertisement
निक्की यादव और साहिल गहलोत (फाइल फोटो) निक्की यादव और साहिल गहलोत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सूबे के डिफेंस कॉरिडोर में बनी तोपें गरजीं तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. वहीं, निक्की यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक निक्की यादव और साहिल ने अक्टूबर 2020 में ही नोएडा के एक मंदिर में शादी कर ली थी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2014 के भड़काऊ भाषण मामले में राहत दे दी है.

Advertisement

1- यूपी डिफेंस कॉरिडोर में बनी तोपें गरजीं तो दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा पाकिस्तानः CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर की सराहना करते हुए कहा कि एक बार यहां बनी तोपों की गर्जना हुई तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से अपने आप गायब हो जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा में कालिंजर महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को विकास से जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनाया गया है. अब चित्रकूट और दिल्ली के बीच यात्रा का समय घटकर साढ़े पांच घंटे हो जाएगा.

2- निक्की यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अक्टूबर 2020 में ही उसने साहिल से कर ली थी शादी!

निक्की यादव हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो इस मामले के मुख्य आरोपी साहिल गहलोत और निक्की की शादी अक्टूबर 2020 में नोएडा के एक मंदिर में हो चुकी थी. साहिल का परिवार उनकी शादी से खुश नहीं था. बता दें कि अब तक इस मामले में कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. इस शादी से नाखुश साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 में उसकी शादी कहीं और तय की और लड़की के परिवार से यह छिपाया कि साहिल ने निक्की से पहले ही शादी कर ली थी.

Advertisement

3- SC से केजरीवाल को राहत, 2014 में भड़काऊ भाषण के मामले में इलाहाबाद HC के फैसले पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ के उस आदेश पर रोक लगा दी है. इस आदेश में 2014 के आम चुनावों के दौरान दिए गए कथित भड़काऊ भाषण के मामले में अरविंद केजरीवाल की रिवीजन अर्जी खारिज करने के सुल्तानपुर सत्र न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा गया था.

4- अडानी ग्रुप पर एक और बड़ा आरोप, रूस के बैंक से कर्ज के लिए किया ये काम

अडानी ग्रुप (Adani Group) के लिए मुश्किलें खत्म ही नहीं हो रही हैं. अडानी ग्रुप को लेकर अब फोर्ब्स ने अपनी रिपोर्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) के बड़े भाई विनोद अडानी (Vinod Adani) को लेकर दावा किया है कि अडानी ग्रुप के प्रमोटर के स्टेक को कर्ज के लिए गिरवी रखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, विनोद अडानी द्वारा नियंत्रित एक प्राइवेट कंपनी की सिंगापुर की यूनिट ने एक रूसी बैंक से कर्ज के लिए अडानी के प्रमोटर के 240 मिलियन डॉलर के स्टेक को गिरवी रखा है.

5- पहले दिन नाबाद लौटे राहुल-रोहित, 263 पर ऑलआउट हुआ था ऑस्ट्रेलिया

Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा (13) और केएल राहुल (4) पहले दिन नाबाद लौटे हैं. टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 21 रन है और इसी के साथ दिल्ली टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर सिमट गई थी, टीम इंडिया अभी 242  रन पीछे है. भारत के सामने दूसरे दिन अब इस स्कोर को पार पाने की चुनौती होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement