Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 मई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध जैसी गंभीर स्थिति को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि विश्व में प्रेम की भाषा तभी सुनी जाती है जब आपके पास शक्ति हो. असदुद्दीन ओवैसी ने तुर्की को भारत के साथ ऐतिहासिक और गहरे संबंधों की याद दिलाई और कहा कि तुर्की को पाकिस्तान का समर्थन करने से पहले इन रिश्तों पर विचार करना चाहिए. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और प्री-मॉनसून ट्रफ की सक्रियता से तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश हुई.

Advertisement
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध जैसी गंभीर स्थिति को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि विश्व में प्रेम की भाषा तभी सुनी जाती है जब आपके पास शक्ति हो. उन्होंने भारत की प्राचीन संस्कृति, त्याग की परंपरा और विश्व कल्याण के लिए शक्ति की आवश्यकता पर जोर दिया. असदुद्दीन ओवैसी ने तुर्की को भारत के साथ ऐतिहासिक और गहरे संबंधों की याद दिलाई और कहा कि तुर्की को पाकिस्तान का समर्थन करने से पहले इन रिश्तों पर विचार करना चाहिए. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और प्री-मॉनसून ट्रफ की सक्रियता से तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश हुई. पढ़िए शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1. PAK हाई कमीशन में डिनर, भारत के खिलाफ साजिश रच रहे कर्मी से संपर्क... जासूसी कर रही ज्योति की ऐसे खुली पोल

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी से मुलाकात के मामले में शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

2. 'मैंने परमाणु जंग को रोका, लेकिन मुझे इसका श्रेय नहीं मिलेगा', भारत-पाक सीजफायर पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दोहराया कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर में उनके प्रशासन की अहम भूमिका रही. ट्रंप ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध जैसी स्थिति को रोकने में अमेरिका को बड़ी कूटनीतिक कामयाबी मिली, लेकिन उन्हें इसका उचित क्रेडिट नहीं दिया गया.

Advertisement

3. 'शक्ति हो तो दुनिया प्रेम की भाषा भी सुनती है...', PAK से टेंशन के बीच बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

जयपुर में हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि शक्ति हो तो दुनिया प्रेम की भाषा भी सुनती है. उन्होंने अपने भाषण में भारत की प्राचीन संस्कृति और त्याग की परंपरा को याद दिलाया. उन्होंने बताया कि भारत के इतिहास में भगवान श्री राम से लेकर भामाशाह जैसे महान व्यक्तित्वों ने त्याग और सेवा की मिसाल पेश की है.

4. 'हम PAK के दूल्हा भाई, इतना हैंडसम वहां कोई नहीं', जब ओवैसी ने ली चुटकी

पाकिस्तान के साथ लड़ाई में तुर्की ने न केवल पाकिस्तान को ड्रोन दिए बल्कि उन्हें चलाने में भी मदद की, जिसके परिणामस्वरूप भारत में 'बॉयकॉट तुर्की' ट्रेंड किया. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाक को मदद करने के लिए तुर्की को भारत के साथ उनके रिश्ते को याद दिलाया. साथ ही ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान मानवता के लिए खतरा बन गया है, उसका इस्लाम से कोई-लेना देना नहीं.

5. दिल्ली-NCR से लेकर UP-पंजाब तक... प्री-मॉनसून बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में शनिवार दोपहर अचानक तेज हवा के साथ अच्छी बारिश हुई. मौसम में अचानक आया ये बदलाव अप्रत्याशित लग सकता है, लेकिन इसके पीछे कुछ मौसमीय कारण हैं जो इस क्षेत्र में एक साथ सक्रिय हुए हैं. बंगाल की खाड़ी से निकलने वाली नमी वाली पूर्वी हवाएं उत्तर भारत के मैदानों और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी नमी पहुंचा रही हैं. इस नमी के साथ प्री-मॉनसून ट्रफ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहंच रहा है, जो इस क्षेत्र में बौछारों और तूफानी बारिश का कारण बन रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement