आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. एअर इंडिया की कुल सात उड़ानें तकनीकी खराबी समेत अलग-अलग कारणों से रद्द कर दी गईं. वहीं, इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया कि उसने ईरान के नए चीफ ऑफ स्टाफ को मार गिराया है. इनके अलावा, आतंकी खतरे के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा मार्ग को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया. पढ़ें मंगलवार शाम की दस बड़ी खबरें.
एक के बाद एक एअर इंडिया की सात उड़ानें रद्द, जानें तीन साल में कितनी फ्लाइट्स हुईं कैंसिल
अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे के बाद एयरलाइन के ऑपरेशन में लगातार दिक्कतें आ रही हैं. मंगलवार को एअर इंडिया की कुल सात उड़ानें तकनीकी खराबी समेत अलग-अलग कारणों से रद्द कर दी गईं. कैंसिल हुई फ्लाइट्स में से छह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थीं, जो अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुई थी.
इजरायली सेना की बड़ी कार्रवाई, ईरानी आर्मी के नए चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को भी मारने का किया दावा
इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने मंगलवार को दावा किया कि उसने ईरान के सशस्त्र बलों के नवनियुक्त चीफ़ ऑफ़ स्टाफ और वरिष्ठ सैन्य कमांडर अली शादमानी को मार गिराया है. शादमानी, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनेई के क़रीबी सैन्य सलाहकार थे. ये हमला तेहरान में खुफ़िया जानकारी के आधार पर हुआ.
अमरनाथ यात्रा मार्ग 1 जुलाई से 10 अगस्त तक नो-फ्लाई जोन घोषित, आतंकी खतरे के मद्देनजर सुरक्षा सख्त
अमरनाथ यात्रा को लेकर इस बार सुरक्षा व्यवस्था पहले से कहीं अधिक सख़्त और संगठित दिख रही है. किसी भी तरह के आतंकी ख़तरे को नाकाम करने के लिए 1 जुलाई से 10 अगस्त तक यात्रा मार्ग को नो-फ़्लाई ज़ोन घोषित किया गया है. यह फ़ैसला पहलग़ाम हमले और खुफ़िया एजेंसियों की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
जम्मू-कश्मीर में फिर से खुले 16 पार्क, पहलगाम हमले के बाद बंद हुए पर्यटन स्थलों में लौटी रौनक
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले के बाद बंद किए गए पर्यटन स्थलों पर बने पार्कों को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है. पहले चरण में 16 पार्क खोले गए हैं, जिनमें 8 जम्मू और 8 कश्मीर में स्थित हैं. पार्कों के फिर से खुलने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में खुशी है.
IND vs ENG: विजेता कप्तान को मिलेगा 'पटौदी मेडल', सीरीज में बना रहेगा शाही परिवार का नाम
भारत-इंग्लैंड सीरीज़ से पहले बड़ा फ़ैसला लिया गया है. 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज़ के विजेता कप्तान को पटौदी मेडल से नवाज़ा जाएगा. पटौदी परिवार का भारत और इंग्लैंड दोनों की क्रिकेट से गहरा नाता रहा है. इसके बाद सुनील गावस्कर के साथ क्रिकेट जगत के कुछ अन्य लोगों ने भी इस ट्रॉफी का नाम बदलने की आलोचना की थी.
UP BEd JEE Result 2025 Toppers List: एक्टिव हुआ यूपी बीएड जेईई रिजल्ट का लिंक, सूरज पटेल ने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट
यूपी बीएड जेईई 2025 का रिज़ल्ट जारी हो गया है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने परिणाम की घोषणा डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में की, जहां उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी मौजूद रहे. सुरज कुमार पटेल ने टॉप किया है. परीक्षार्थी bujhansi.ac.in पर रिज़ल्ट देख सकते हैं.
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार को फिर आगे बढ़ा है. यह उत्तरी अरब सागर, गुजरात के अतिरिक्त भागों, विदर्भ के बचे हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, गंगा के तटीय क्षेत्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों तक पहुंच गया है. मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश शुरू हुई है.
11 साल बाद WhatsApp ने वो कर दिया, जिसका लोगों को सता रहा था डर
वॉट्सऐप पर अब आपको विज्ञापन (Ads) देखने पड़ेंगे. मेटा कंपनी ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है. जब मेटा ने वॉट्सऐप को ख़रीदा था, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वह इससे कमाई के लिए ऐसा क़दम उठा सकती है. अब मेटा ने पुष्टि की है कि वॉट्सऐप पर स्टेटस टैब में विज्ञापन दिखाए जाएंगे. इससे कंटेंट क्रिएटर्स को कमाई का नया ज़रिया मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कनाडा से रवाना होकर 18 जून को क्रोएशिया पहुंचेंगे. यह यूरोपीय देश आकार में भारतीय राज्य उत्तराखंड से थोड़ा बड़ा है. पीएम मोदी को 19 जून को क्रोएशिया से 19 जून को स्वदेश लौटेंगे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का क्रोएशिया का पहला दौरा होगा.
G7 ने खुलकर किया इजरायल का समर्थन, कहा- ईरान के पास किसी भी कीमत पर परमाणु हथियार न हो
ईरान और इज़राइल के बीच पांच दिन से संघर्ष जारी है. दोनों देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले कर रहे हैं. इसी बीच, G7 नेताओं ने मंगलवार को साझा बयान जारी कर इज़राइल का समर्थन किया और ईरान को नसीहत दी. G7 ने कहा कि ईरान किसी भी क़ीमत पर परमाणु हथियार नहीं रख सकता और इज़राइल को अपनी रक्षा का पूरा हक़ है.
aajtak.in