आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. पीएम मोदी को साइप्रस में सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. वहीं, देश में थोक महंगाई दर मई में घटकर 14 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. इनके अलावा, गुजरात के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. पढ़ें सोमवार शाम की दस बड़ी खबरें.
तुर्की के पड़ोसी देश ने PM मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बोले- ये हमारी दोस्ती का प्रतीक है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय साइप्रस के दौरे पर हैं, जहां साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने सोमवार को पीएम मोदी को साइप्रस ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. पीएम ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर खुशी जताई है. इस मौके पर बोलते हुए पीएम ने कहा, 'ये अवॉर्ड 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है.'
WPI Inflation: हर भारतीय के लिए राहत... बैक टू बैक आईं 2 गुड न्यूज, इसी का था इंतजार!
देश में थोक महंगाई दर मई में घटकर 14 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में मई के महीने में थोक महंगाई 0.39% रह गई है, ये पिछले 14 महीने में WPI का सबसे निचला स्तर है. इससे पहले मई में रिटेल महंगाई दर गिरकर अपने 6 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई. मई में रिटेल महंगाई दर 2.82 फीसदी दर्ज की गई है.
राजकोट में विजय रूपाणी की अंतिम यात्रा, नम आंखों से लोगों ने फूलों की वर्षा कर दी विदाई
गुजरात के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी का पार्थिव शरीर राजकोट पहुंचने पर हजारों लोगों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. छह किलोमीटर लंबे यात्रा में हजारों की संख्या में लोग और बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए. अंतिम यात्रा से पहले विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी ने पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि दी.
कुलदीप यादव ने इंस्टाग्राम से डिलीट की अपनी मंगेतर की फोटो... 12 दिन पहले ही हुई है सगाई
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दी हैं. कुलदीप ने 4 जून को अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की थी. कुलदीप ने ये फोटोज़ क्यों हटाईं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. कुलदीप फिलहाल इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं.
मशहूर हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या, बदमाशों ने गला रेतकर बेरहमी से किया कत्ल
हरियाणा में सोनीपत के खरखोदा में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में कार्यरत शीतल नाम की मॉडल की बदमाशों ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. मॉडल का शव गांव खांडा के नजदीक रिलायंस नहर से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
एअर इंडिया के एक और विमान में आई तकनीकी खामी, हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट बीच रास्ते से लौटी
हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 315 तकनीकी खराबी की वजह से बीच रास्ते से हांगकांग लौट गई. सूत्रों के मुताबिक पायलट ने फ्लाइट में तकनीकी खराबी की आशंका जताई थी, जिसके बाद विमान की हांगकांग में इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला लिया और फ्लाइट को सुरक्षित रूप से हांगकांग के एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया है.
एक से 12वीं तक के छात्रों को मिलेंगे 15 हजार, निजी स्कूलों में पढ़ने वाले भी पात्र... आंध्र प्रदेश सरकार ने शुरू की योजना
आंध्र प्रदेश सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए डायरेक्ट कैश बेनिफिट योजना 'तल्लिकी वंदनम' लागू करने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों को हर साल ₹15 हज़ार की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इनमें से 13 हज़ार रुपये छात्र के अभिभावक के खाते में भेजे जाएंगे. बाकी के ₹2000 स्कूल को बेहतर बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे.
UPSC CSE mains 2025 परीक्षा लिए आज से आवेदन शुरू, 22 अगस्त को होगा एग्जाम
यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के लिए 16 जून से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार 25 जून तक upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, 16 जून, 2025 से शुरू होने वाली सिविल सेवा परीक्षा (CSE) मेन्स 2025 के लिए पंजीकरण विंडो खोल दी है.
राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की तस्वीर आई सामने, विशाल ने किया था पहला वार
मेघालय में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की तस्वीर अब सामने आई है. बताया जा रहा है कि हथियार (दाव) से राजा पर कई बार हमला किया गया था. पुलिस जांच में सामने आया है कि पहला वार आरोपी विशाल चौहान ने किया था. इसी दौरान संघर्ष में आरोपी आकाश राजपूत की शर्ट पर खून लग गया था.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने देश की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती के तहत रविवार को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 60,244 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे. इस भव्य समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.
aajtak.in