UPSC CSE mains 2025 परीक्षा लिए आज से आवेदन शुरू, 22 अगस्त को होगा एग्जाम

UPSC CSE mains Exam 2025: यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के लिए 16 जून से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार 25 जून तक upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
UPSC CSE mains Exam 2025 UPSC CSE mains Exam 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

UPSC CSE mains Exam 2025: यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के लिए 16 जून से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार 25 जून तक upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, 16 जून, 2025 से शुरू होने वाली सिविल सेवा परीक्षा (CSE) मेन्स 2025 के लिए पंजीकरण विंडो खोल दी है.  प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले कुल 14,161 कैंडिडेट  मेन्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 25 जून, 2025 तक आधिकारिक UPSC वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

कब होगी परीक्षा
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 22 अगस्त, 2025 से शुरू होगा और पांच दिनों तक चलेगा. मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये लगेंगे. हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला आवेदकों को शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है.

यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 के लिए कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. 
होमपेज पर “UPSC CSE 2025 Mains Registration” लिंक पर क्लिक करें.
प्रारंभिक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
आवश्यक जानकारी के साथ सभी डिटेल भरें. 
आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर पेमेंट करें.
फॉर्म जमा कर उसकी एक कॉपी डाउनलोड कर लें.

कब जारी हुआ था प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम 11 जून को जारी किया गया था. मुख्य परीक्षा (UPSC CSE Mains Exam 2025) में 14161 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. बता दें कि इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 979 रिक्तियों को भरा जाएगा. 10 लाख से अधिक उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 के लिए उपस्थित हुए. मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए उम्मीदवारों की संख्या उपलब्ध रिक्तियों की संख्या से कई गुना अधिक है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement