आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 मई 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जीरो टैरिफ वाले दावे पर विदेश मंत्री जयशंकर का बयान आया है. भारत में पाकिस्तान के बाद उसके मददगारों का भी बॉयकॉट शुरू हो गया है. BSF के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने जम्मू का दौरा किया. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई.
भारत ने अमेरिका को दिया Zero टैरिफ का ऑफर? ट्रंप के दावे पर आया जयशंकर का बयान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर "शून्य टैरिफ" का ऑफर दिया है. इस बीच उन्होंने एप्पल कंपनी की भारत में मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की, जहां उन्होंने कंपनी से साफतौर पर कहा कि वह नहीं चाहते कि कंपनी अपनी मैन्यूफैक्चरिंग भारत में करे. भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात चल रही है, और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस पर समझौता भी हो जाएगा.
JNU, DU, जामिया... तुर्किए के खिलाफ सब एक, खत्म किए कई MOU, अब कोई लेना देना नहीं
अब भारत ने पाकिस्तान के बाद उसके मददगारों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में अब तुर्किए के खिलाफ पूरा देश खड़ा हो गया है. कारोबारियों ने सामानों को बॉयकॉट कर दिया है और लोगों ने तुर्किए जाने से तौबा कर लिया है. इसके साथ ही बड़े शिक्षा संस्थानों ने भी एक झटके में तुर्किए से सारे रिश्ते-नाते खत्म कर लिए हैं. देश के टॉप शिक्षा संस्थानों में शुमार जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी जैसे कई संस्थानों ने तुर्किए से रिश्ते खत्म कर लिए हैं.
BSF के शहीद जवानों के नाम पर होगीं चौकियां, बीएसएफ के DG दलजीत सिंह का ऐलान
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने आज जम्मू का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने पलौरा स्थित बीएसएफ मुख्यालय के 'अमर प्रहरी स्मारक' पर पुष्पांजलि अर्पित कर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ और कांस्टेबल दीपक चिंगाखम की वीरता को नमन किया. जिन्होंने दुश्मन की भारी गोलीबारी और गोलाबारी का सामना करते हुए अपनी सीमा चौकी की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया.
'छोड़ो-छोड़ो, हो गया', कर्नल सोफिया पर बयान देकर चौतरफा घिरे विजय शाह पर बोले CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. वह रीवा जिले के दिव्यगवां में एक कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जब मीडिया ने उनसे कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने जवाब देने से बचते हुए सिर्फ इतना कहा, 'छोड़ो-छोड़ो, हो गया हो गया' इसके बाद मुख्यमंत्री बिना कुछ कहे आगे बढ़ गए.
जैश के आतंकियों के हाथ में बंदूक, चेहरे पर दहशत... सामने आया त्राल एनकाउंटर का ड्रोन फुटेज
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया. त्राल में फायरिंग अभी भी जारी है. छिपे हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है. इस बीच त्राल एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो सामने आया है. इस ड्रोन वीडियो में आतंकियों को छिपे हुए देखा जा सकता है. एक अन्य फुटेज में एक आतंकी को ढेर होते देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि अभी और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं.
aajtak.in