राजधानी दिल्ली की हवा अब भी बहुत खराब बनी हुई है. एक्यूआई 386 पर पहुंच गया है. मणिपुर में हुए हमले की जिम्मेदारी MNPF ने ली है. उसने कहा कि उसे नहीं पता था कि काफिले में कर्नल की पत्नी और बेटा भी हैं. लखीमपुर मामले में पुलिस ने थार चला रहे ड्राइवर का फोन बरामद कर लिया है. पेट्रोल-डीजल की दामों में भी आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. यूपी के कानपुर में जीका वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है.
1. Pollution: दिल्ली की हवा 'बहुत खराब', राजधानी में पॉल्यूशन वाला लॉकडाउन!
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (रविवार) भी प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में है. दिल्ली में आज AQI 386 है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. हालांकि, बीते दिन 400 AQI की तुलना में आज (14 नवंबर) को मामूली सुधार है लेकिन अभी भी हवा बहुत खराब स्तर पर बनी है. दिल्ली में प्रदूषण के बिगड़ते हालात के लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है.
2. मणिपुर आतंकी हमले की MNPF ने ली जिम्मेदारी, कहा- काफिले में कर्नल की पत्नी-बेटा भी हैं, नहीं था पता
मणिपुर में हुए आतंकी हमले में सात लोगों ने अपनी जान गंवा दी. एक कर्नल समेत चार जवान शहीद हो गए. इस बीच Manipur Naga People's Front (MNPF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है. जिम्मेदारी लेते हुए MNPF ने कहा कि हमला करने वाले लोग इस बात से अंजान थे कि काफिले में कर्नल की पत्नी और बच्चा भी मौजूद थे. ऐसे में नोट के अंदर जवानों को ही नसीहत दे दी गई है कि वे संवेदनशील इलाकों में परिवार को साथ लेकर ना आए.
3. कानपुर में Zika वायरस के 123 मामले, 86 लोगों का चल रहा इलाज, प्रशासन अलर्ट
यूपी के कानपुर में जीका वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. कानपुर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि यहां जीका के 123 मामलों में से 37 की रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है. मतलब 37 लोग अब ठीक हो चुके हैं. वहीं 86 मामले अभी भी एक्टिव हैं. इन सभी मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है.
4. Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर में किसानों पर चढ़ी थी जो कार, उसके ड्राइवर का फोन बरामद
यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में लखनऊ पुलिस ने थार जीप चलाने वाले ड्राइवर हरिओम मिश्रा का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. इस फोन को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है. हरिओम मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) का ड्राइवर था. हिंसा में हरिओम मिश्रा की मौत हो गई थी.
5. पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आज भी राहत, इन राज्यों ने अब भी नहीं घटाया VAT
केंद्र सरकार की तरफ से कम की गई एक्साइज ड्यूटी के बाद से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने से रेट स्थिर हैं. पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
aajtak.in